25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध गुमटियों पर चला ग्राम पंचायत का बुलडोजर

ग्राम नैनावद में अतिक्रमण हटाकर हाट बाजार की जगह को कराया मुक्त, पक्की दुकाने अभी रखी, अतिक्रमण हटाने को लेकर बहस भी हुई

less than 1 minute read
Google source verification
Bulldozer of gram panchayat on illegal kiosks

अवैध गुमटियों पर चला ग्राम पंचायत का बुलडोजर

शाजापुर.
प्रदेशभर में चल रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चलते प्रशासन की जेसीबी सोमवार को ग्राम नैनावद में भी चली। यहां हाट बाजार में रखी अव्यवस्थित ३० गुमटियों को हटाया गया। इस दौरान पक्का निर्माण नहीं हटाने को लेकर बहस भी हुई। ग्राम के सरपंच ने कहा कि आगामी कार्रवाई में पक्का निर्माण भी हटाया जाएगा। ताकि हाट बाजार की जगह व्यवस्थित हो सके।
प्रशासन के आदेश पर सोमवार को जिला मुख्यालय से ९ किमी दूर ग्राम नैनावद में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। इस दौरान ३० गुमटियों को हटाकर एक ओर व्यवस्थित किया गया। ग्राम के सरपंच राधेश्याम देवड़ा ने बताया कि हाट बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से गुमटियां रखी हुई थी, जिससे हाट बाजार में लगने वाली दुकानों को काफी परेशानी होती थी। कार्रवाई के दौरान ३० गुमटियों को यहां से हटाकर दूसरे स्थान पर व्यवस्थित रखा गया है। वहीं दो दुकानों पर पक्का निर्माण है, जिस परआगामी कार्रवाई में तराना एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ की उपस्थिति में कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि पक्के निर्माण नहीं हटाने को लेकर बहस भी हुई। हालांकि कुछ देर में मामला शांत हो गया।