
अवैध गुमटियों पर चला ग्राम पंचायत का बुलडोजर
शाजापुर.
प्रदेशभर में चल रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चलते प्रशासन की जेसीबी सोमवार को ग्राम नैनावद में भी चली। यहां हाट बाजार में रखी अव्यवस्थित ३० गुमटियों को हटाया गया। इस दौरान पक्का निर्माण नहीं हटाने को लेकर बहस भी हुई। ग्राम के सरपंच ने कहा कि आगामी कार्रवाई में पक्का निर्माण भी हटाया जाएगा। ताकि हाट बाजार की जगह व्यवस्थित हो सके।
प्रशासन के आदेश पर सोमवार को जिला मुख्यालय से ९ किमी दूर ग्राम नैनावद में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। इस दौरान ३० गुमटियों को हटाकर एक ओर व्यवस्थित किया गया। ग्राम के सरपंच राधेश्याम देवड़ा ने बताया कि हाट बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से गुमटियां रखी हुई थी, जिससे हाट बाजार में लगने वाली दुकानों को काफी परेशानी होती थी। कार्रवाई के दौरान ३० गुमटियों को यहां से हटाकर दूसरे स्थान पर व्यवस्थित रखा गया है। वहीं दो दुकानों पर पक्का निर्माण है, जिस परआगामी कार्रवाई में तराना एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ की उपस्थिति में कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि पक्के निर्माण नहीं हटाने को लेकर बहस भी हुई। हालांकि कुछ देर में मामला शांत हो गया।
Published on:
07 Jan 2020 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
