- ट्रक में पीछे से जा घुसी यात्री यात्री बस- शाजापुर बायपास पर सुबह 4 बजे हुआ हादसा- हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल- बस चालक बोला- ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सूबे के शाजापुर जिले से सामने आया है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर एक तेज रफ्तार यात्री बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि, श्योपुर से इंदौर जा रही स्लीपर यात्री बस (इनटरसिटी) आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। ये दुर्घटना शाजापुर बाईपास पर भेरू डूंगरी के पास सुबह करीब 4 बजे हुई है। इस दुर्घटना में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। हालांकि, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर लालघाटी थाना, कोतवाली थाना का पुलिस बल और डायल 100 और 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
सड़क पर इधर-उधर पड़े दिखे घायल बस यात्री
गनीमत ये रही कि, खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि, तड़के 4 बजे की ये घटना है और बस इंदौर की ओर जा रही थी। शाजापुर बाईपास पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बस के ड्राइवर का कहना है कि, ट्रक वाले ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिससे ये दुर्घटना हो गई है। हालांकि, बस में सवार कुछ यात्रियों ने ये भी बताया कि, हादसे से पहले बस की रफ्तार काफी तेज थी। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने के साथ साथ ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है।