आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह फिर दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसें में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
शनिवार को झांसी निवासी रवींद्र सोनी परिजनों के साथ वैवाहिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए कार (एमपी 07 सीजी 8875) से इंदौर रवाना हुए। प्रात: 7 बजे जब कार मक्सी के समीप ब्लैक स्पॉट बन चुके जलालपुरा मोड़ के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों में से दो ने दम तोड़ दिया जबकि 4 घायल हो गए। इनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में रवींद्र (50) पिता सत्यनारायण सोनी और निर्मला सोनी (45) पति रवींद्र सोनी दोनों निवासी झांसी की मौत हो गई, जबकि वैष्णवी (13) पिता सुरेंद्र सोनी निवासी छतरपुर, याचना (16) पिता राकेश सोनी निवासी झांसी, सोनिया (20) पति जतिन सोनी और टीना (19) पिता नरेश सोनी घायल हो गए। याचना की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर लगी भीड़, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया
सुबह हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची डॉयल-100 और गुजरने वालों ने घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटाया।
परिजनों को लौटाई लाखों की रकम
हादसे का शिकार परिवार झांसी से इंदौर शादी में शामिल होने जा रहा था। परिवार के पास कपड़ों व अन्य जरूरी सामान के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण थे। इसकी जानकारी पुलिस को उस समय लगी जब उन्होंने वाहन की जांच की, जिसमें से बैग निकले। बैग में कपड़ों के साथ लाखों की रकम भी थी। इसे पुलिस ने सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों को सौंप दिए।
गहने लौटा दिए झांसी से परिवार के सदस्य कार में सवार होकर इंदौर शादी में जा रहे थे। जलालपुरा जोड़ के समीप उक्त हादसा हो गया। परिवार शादी के लिए जा रहा था ऐसे में उनके पास शादी के जरूरी सामान के साथ कपड़े और सोने-चांदी के आभूषण भी थे। इसे परिजनों को सौंप दिया गया।
भीमसिंह पटेल, थाना प्रभारी-मक्सी