16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल बाद हुआ बदलाव तो दमक गया हाइवे

नगर पालिका द्वारा बदली जा रही सेंटर लाइट

2 min read
Google source verification
Change happened after 10 years, the highway got blown up

शाजापुर। नई लाइट लगने से रात में भी इस तरह जगमग हो रहा शहरी हाइवे

शाजापुर.
शहर के बीच से निकले हाइवे पर करीब 10 साल पहले लगाई गई सेंटर लाइट को अब बदलने का कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में शहरी हाइवे फिर से तेज दूधिया रोशनी से जगमगाने लगा है।

उल्लेखनीय है कि शहर के बीच से निकले हाइवे पर करीब 10 वर्ष पहले डिवाईडर का निर्माण किया गया था। डिवाईडर बनने के बाद हाइवे पर हादसों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी थी क्योंकि हाइवे के दोनों किनारों पर दूर-दूर स्ट्रीट लाइट लगी होने से रात के समय आने वाले वाहन चालको को डिवाईडर दिखाइ नहीं देता था और वे इसके कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे। इस परेशानी को दूर करने के लिए शहर के बीच से निकले हाइवे पर लालघाटी से लेकर धोबी चौराहा तक करीब 4 किमी के पूरे क्षेत्र में डिवाईडर के बीच सेंटर लाइट लगाई गई। इससे रात के समय हाइवे जगमगाने लगा और हादसों में कमी आ गई। अब जबकि बायपास का निर्माण हो चुका है अधिकांश लंबी दूरी और भारी वाहन बायपास से ही गुजर जाते हैं तो शहरी हाइवे पर बड़े वाहनों का दबाव कम हो गया। इधर हाइवे पर लगाई हुई सेंटर लाइट भी 10 वर्ष पुरानी होने के कारण इसकी रोशनी कम हो गई। ऐसे में नगर पालिका द्वारा शहर के बीच से निकले हाइवे पर सेंटर लाइट को बदलने का कार्य किया जा रहा है। जहां-जहां सेंटर लाइट बदली जा चुकी है वहां पर हाइवे रात में भी जगमगाने लगा है।

पुरानी लाइट को लगाया जाएगा गली-मोहल्लों में
नपा के अनुसार पूरे हाइवे पर पुरानी लाइट को हटाकर नई लाइट लगाई जा रही है। ताकि पूरे हाइवे पर फिर से पर्याप्त रोशनी रहे। इधर जो लाइट हाइवे से निकाली जा रही है उसे शहर के गली-मोहल्लों में लगाया जाएगा। शहर के गली-मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण परेशानी रहती है। ऐसे में नपा द्वारा पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों को देखकर वहां हाइवे से निकाली गई सेंटर लाइट को स्ट्रीट लाइट के तौर पर लगाया जाएगा। जिससे रात के समय भी गलियों में रोशनी रहेगी।

रोशनी से नहाए पार्क
एक ओर हाइवे पर दूधिया रोशनी से जगमागहट लौट आई है। वहीं कोरोना संक्रमण काल में विगत 2 वर्ष से बंद पड़े पार्क का भी नपा द्वारा कायाकल्प कराया गया है। इसके चलते पार्क भी रोशनी से जगमगाने लगे है। हाइवे पर बस स्टैंड के समीप शहीद पार्क को नए सीरे से व्यवस्थित किया गया। यहां पर ओपन जीम और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसमें रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। नपा के अनुसार उक्त पार्क को सुबह 5 से 9 और शाम को 5 से 9 बजे तक खोला जा रहा है। इसी तरह शहर के महुपुरा रपट के समीप बनाए गए माधव पार्क को भी जल्द ही शहरवासियों के लिए खोला जाएगा। यहां पर भी लाइट चालू करके टेस्टिंग की जा चुकी है।

इनका कहना है
हाइवे पर सेंटर लाइट बदली जा रही है। इससे हाइवे पर फिर से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहेगी। वहीं यहां से निकाली गई लाइट को शहर के गली-मोहल्लों में लगाया जाएगा। इधर शहीद पार्क को शहरवासियों के लिए खोल दिया गया है। वहीं माधव पार्क को भी जल्द ही खोल दिया जाएगा।
- भूपेंद्रकुमार दीक्षित, सीएमओ, नगर पालिका-शाजापुर