27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री चौहान आज 4 घंटे से ज्यादा रहेंगे शुजालपुर में, लाडली बहना कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुजालपुर में आयोजित लाडली बहना समारोह में आज शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर दो दिनों से पचोर रोड स्थित सभा स्थल पर कार्य चल रहा है। सभा में 1 लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री चौहान आज 4 घंटे से ज्यादा रहेंगे शुजालपुर में, लाडली बहना कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुजालपुर में आयोजित लाडली बहना समारोह में आज शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर दो दिनों से पचोर रोड स्थित सभा स्थल पर कार्य चल रहा है। सभा में 1 लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है।

शुजालपुर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुजालपुर में आयोजित लाडली बहना समारोह में आज शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर दो दिनों से पचोर रोड स्थित सभा स्थल पर कार्य चल रहा है। सभा में 1 लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। समारोह में एनीमिया मुक्त भारत की थीम पर आने वाली महिलाओं के हीमोग्लोबीन टेस्ट के लिए प्रत्येक सेक्टर में परीक्षण काउंटर, समग्र-आधार ई केवायसी करने के लिए भी काउंटर लगाए जाएंगे। बैंक खाता खोलने के लिए भी पोस्ट ऑफिस व बैंकों द्वारा 60 काउंटर्स सेक्टर में बनाए जाएंगे।


बता दें, जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 1 लाख 60 हजार से अधिक महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित है। 1 लाख 2087 महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन हो चुका है। मुख्यमंत्री बुधवार 12 बजे पहुंचेंगे। वे नागरिकों को संबोधित करने के साथ ही श्रेष्ठ कार्य पर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र प्रदान करेंगे। जनसेवा मित्रों, जनअभियान परिषद कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से भेट व संवाद करेंगे। वे साढ़े चार घंटे रुकेंगे। बुधवार को आष्टïा-पचोर मार्ग पर बड़े वाहनों को जहां कमलिया बायपास से डायवर्ट किया जाएगा तो कुछ समय के लिए शुजालपुर-पचोर मार्ग पर भी आवागमन बाधित रहेगा। सभा स्थल के आसपास 6 स्थानों पर वाहन पार्किंग रहेगी। सभा स्थल पर सीएम के लिए ग्रीन रूम भी तैयार किया है। मुख्यमंत्री शाम लगभग 4.15 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। उसके उपरांत वे सभा स्थल के समीप से ही बनाए हेलीपेड से भोपाल प्रस्थान करेंगे।


भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा
मुख्यमंत्री इस दौरान 11597.33 लाख के 12 कार्यों का ई भूमिपूजन तथा 150 लाख लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का ई लोकार्पण करेंगे। मुख्य समारोह स्थल पर महाराणा प्रताप सीएम राईज स्कूल अकोदिया, मिहिर भोज सीएम राईज स्कूल सुंदरसी, हड़लाय से बोल्दा सड़क, पगरावद से पिपलरांवा जोड़, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ा, शुजालपुर से खेड़ापति हनुमान मंदिर मंडी से नान्याखेड़ी मार्ग पर जमधड़ नदी पर पुल निर्माण, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर पुल निर्माण, उपतहसील टप्पा कार्यालय भवन मक्सी, आईटीआई कालापीपल भवन निर्माण, नपा शुजालपुर कायाकल्प अभियान सीसी रोड, पानखेड़ी नगरपरिषद विशेष निधि के कार्य, इस प्रकार 11597.33 लाख के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगेगी।


मुख्यमंत्री को घोषणा को स्मरण कराने आएंगे 1 हजार ग्रामीण
मुख्यमंत्री ने 4 वर्ष पूर्व 16 सितंबर 2018 को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान अवंतिपुर बड़ोदिया के बस स्टैंड पर रात 1 बजे सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अवंतिपुर बड़ोदिया को तहसील बनाने का वादा पूरा किया और अब जल्द ही इसे नगर परिषद बनाने का काम भी किया जाएगा। चार वर्ष बाद भी घोषणा पर अमल नहीं होने से रहवासियों में निराशा है। घोषणा पर अमल कराने के लिए एक हजार कार्यकर्ता बुधवार को अवंतिपुर बड़ोदिया से शुजालपुर आएंगे व मुख्यमंत्री तक बात रखेंगे। जानकारी महेंद्र सोनी ने दी।