19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलसमारोह में गूंजे देव नारायण के जयकारे

ल समारोह में जिले के दर्जनों अखाड़े शामिल हुए। युवाओं ने अपने शरीर पर से मोटर साइकिल निकाली तो कुछ ने अपने शरीर पर ट्यूब लाइट और  ईंट फोड़कर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Sep 09, 2016

devnarayan jayanti

devnarayan jayanti

शाजापुर. शहर की सड़कों पर गुर्जर समाज का सैलाब गुरुवार को उमड़ पड़ा। 15 हजार से अधिक गुर्जर समाजजन भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए अनुशासित रूप से चल रहे थे। चल समारोह में जिले के दर्जनों अखाड़े शामिल हुए। युवाओं ने अपने शरीर पर से मोटर साइकिल निकाली तो कुछ ने अपने शरीर पर ट्यूब लाइट और ईंट फोड़कर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।
सुबह 10 बजे गायत्री मंदिर स्थित देवनारायण मंदिर पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाजजन एकत्रित हुए। यहां पर भगवान की आरती की गई। इसके बाद मंदिर से गुर्जर समाज का एक चल समारोह प्रारंभ हुआ। जो शहर के महूपुरा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सड़क, बस स्टैंड होता हुआ गुर्जर छात्रावास पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। शहर के प्रमुख मार्गों से निकले इस चल समारोह में गुर्जर समाज के अखाड़ों में समाजजनों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुबह से शुरू हुआ भगवान देवनारायण का चल समारोह शाम तक चलता रहा।
125 अखाड़े हुए शामिल: चल समारोह में जिले भर के 125 अखाड़े शामिल हुए। इन अखाड़ों में युवाओं ने करतब दिखाए। सभी अखाड़ों को पूर्व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने 1100-1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी। इसी प्रकार चल समारोह में शामिल 20 भजन मंडलियों में से प्रत्येक भजन मंडली को 1100-1100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। अखाड़े में ट्रैक्टर को दो पहियों पर चलाने की कला, अपने शरीर से ट्रैक्टर निकालने की भी कला का प्रदर्शन किया। वहीं मकानों की छतों से कूदकर भी गुर्जर समाजजनों ने अपनी शारीरिक क्षमता का परिचय दिया।
चल समारोह का जगह-जगह भव्य स्वागत: शोभायात्रा का शहर भर में करीब चार दर्जन स्थानों पर मंच बनाकर भव्य स्वागत किया गया। पहली बार अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा ने भी विरेंद्रसिंह गोहिल के नेतृत्व में शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर मुख्य अतिथि हुकुमसिंह कराड़ा सहित अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान भी किया।
धर्म सभा का हुआ आयोजन: गुर्जर छात्रावास में आयोजित धर्मसभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक कराड़ा ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाजजनों को आगे आने चाहिए। कराड़ा ने कहा कि गुर्जर समाज आजकल राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय हो गया है। उन्होंने चल समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि समाज में ऐसी ही एकता होना चाहिए। साथ ही पूर्व विधायक ने गुर्जर समाज को सहयोग देने पर अन्य समाजजनों की भी प्रशंसा की। धर्मसभा में विशेष अतिथि के रूप में भगवानसिंह सोंती, जनपद पंचायत शाजापुर उपाध्यक्ष बलरामसिंह कराड़ा, देवकरण गुर्जर, कृष्णकांत कराड़ा, अमरसिंह बकानी, करणसिंह गुर्जर मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने समाजजनों को संबोधित किया।
दिनभर शहर में लगता रहा जाम: चल समारोह में उमड़े जन सैलाब के कारण गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। चल समारोह मार्ग पर तो वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहा। ऐसे में अन्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढऩे से बार-बार जाम की स्थिति बनती रही। प्रशासिनक अमले को व्यवस्था सुचारु बनाने में खासी मशक्कत करना पड़ी।

ये भी पढ़ें

image