सुबह 10 बजे गायत्री मंदिर स्थित देवनारायण मंदिर पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाजजन एकत्रित हुए। यहां पर भगवान की आरती की गई। इसके बाद मंदिर से गुर्जर समाज का एक चल समारोह प्रारंभ हुआ। जो शहर के महूपुरा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सड़क, बस स्टैंड होता हुआ गुर्जर छात्रावास पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। शहर के प्रमुख मार्गों से निकले इस चल समारोह में गुर्जर समाज के अखाड़ों में समाजजनों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुबह से शुरू हुआ भगवान देवनारायण का चल समारोह शाम तक चलता रहा।