12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में सब इंस्पेक्टर ने होटल मैनेजर से गाली-गलौज कर धमकाया

होटल में रात 2 बजे किया हंमागा, सब इंस्पेक्टर पत्नी को होटल में रूम देने से था नाराज शुजालपुर. उच्च शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में पुलिस का अलग ही चेहरा सामने आया। शुजालपुर सिटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने बुधवार रात २ बजे शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। होटल मैनेजर से […]

2 min read
Google source verification
एसआइ का उत्पात

एसआइ का उत्पात

होटल में रात 2 बजे किया हंमागा, सब इंस्पेक्टर पत्नी को होटल में रूम देने से था नाराज

शुजालपुर. उच्च शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में पुलिस का अलग ही चेहरा सामने आया। शुजालपुर सिटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने बुधवार रात २ बजे शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। होटल मैनेजर से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और पकड़कर अंदर करने की धमकी भी दी। सब इंस्पेक्टर होटल मैनेजर पर इसलिए गुस्सा हुआ क्योंकि उसकी शुजालपुर में ही पदस्थ सब इंस्पेक्टर पत्नी को रूम दे दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। होटल मैनेजर ने डॉयल १०० को मौके पर बुलाया, हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिकारी भी मामला दबाने में जुटे रहे। साथ शिकायत भी नहीं हुई है। शुजालपुर सिटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय खत्री 18 जुलाई की रात लगभग 1 बजे सिटी मंडी फोरलेन मार्ग स्थित राजमहल होटल पहुंचे। होटल मैनेजर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में था। वह शोर मचाकर होटल के मेन गेट पर लगे चैनल गेट को खोलने का कह रहा था। लगातार गालियां दे रहा था। मैनेजर ने सब इंस्पेक्टर की स्थिति देखते हुए डॉयल १०० को सूचना दी। डॉयल १०० के आने के बाद मैनेजर ने मुख्य द्वार का चैनल गेट खोला। इसके बाद सब इंस्पेक्टर होटल के ऊपरी तल पर पहुंचा और होटल मैनेजर से गाली-गलौज करते हुए बदतमीजी करते रहा। होटल मैनेजर ने बताया कि एसआइ विजय खत्री की पत्नी भारती डावर सिटी थाने में उपनिरीक्षक है। भारती को आइडी कार्ड के आधार पर होटल में रूम दिया था। सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर खत्री शराब का आदी है और इसी वजह से पारिवारिक विवाद होते रहते हैं। खत्री के शराब पीकर आए दिन पारिवारिक विवाद की जानकारी अधीनस्थों से लगी है। इसी पारिवारिक विवाद में सब इंस्पेक्टर पत्नी गुस्सा होकर होटल में ठहरने आई थी। एसडीओपी शुजालपुर पीएस बघेल ने कहा, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हंगामे का वीडियो वायरल सब इंस्पेक्टर खत्री ने होटल में मचाए उत्पाद और होटल मैनेजर से की गई अभद्रता का वीडियो भी सामने आया है। इसमें सब इंस्पेक्टर होटल मैनेजर से देर तक गाली गलौज करते हुए धमका रहा है। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर की पत्नी इस घटनाक्रम के बाद होटल छोडक़र पति के साथ चली गई।