12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कर्मी का अजब कारनामा : लाइन फॉल्ट हुई तो ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पानी डालकर बुझाई आग, Video

Ajab Gajab : ट्रांसफार्मर पर चढ़कर गरम हुए तारों पर ठंडा पानी डालता दिखा बिजली कर्मचारी। सोशल मीडिया पर लाइनमेन को लोग कह रहे 'खतरों का खिलाड़ी'। हालांकि, पत्रिका.कॉम इस कृत्य को बेहद खतरनाक और जानलेवा मानता है और ऐसे कृत्य का समर्थन नहीं करता।

less than 1 minute read
Google source verification
Ajab Gajab

Ajab Gajab : कहा जाता है कि, जब कभी बिजली के तारों में आग लग जाए या फिर करंट के कारण आग फैले तो उस पर किसी भी हालत में पानी नहीं डालना चाहिए। क्योंकि, करंट के संपर्क में आने पर पानी में भी करंट फैल सकता हैं और उसके संपर्क में आने वाले को भारी नुकसान हो सकता है, लेकिन मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक बिजलीकर्मी ने शनिवार को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर मौके पर मौजीद हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, ये एक बड़ी लापरवाही है, लेकिन क्षेत्र में लोग कर्मचारी के इस कारनामे के बाद उसे 'खतरों का खिलाड़ी' कह रहे हैं। विद्युतकर्मी के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

बताया जा रहा है कि, शहर के काशीनगर इलाके में एक ट्रांसफार्मर से गुजर रहे बिजली के तारों में शनिवार को अचानक फॉल्ट हो गया, जिसके चलते तारों से आग की लपटें उठती दिखाई देने लगीं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली कंपनी को दी। बिजली कर्मियों ने यहां पहुंचकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद एक विद्युतकर्मी ट्रांसफार्मर के उपर पोल पर चढ़ गया उसके हाथ में पानी की बाल्टी थी। इसमें से मग्गे में पानी भरकर उक्त कर्मचारी विद्युत तारों पर पानी छिड़ककर आग बुझाने और तारों को ठंडा करने लगा।

घटना का वीडियो वायरल

विद्युत ट्रांसफार्मर पर खड़े होकर विद्युत लाइन पर प्लास्टिक के मग्गे से पानी डालने वाले बिजलीकर्मी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का ये भी कहना है कि, अगर तारों में करंट रहता तो इस लापरवाही पर बड़ी घटना भी हो सकती थी।