प्रांगण क्रमांक-2 में प्रखर ट्रेडर्स के गोदाम से सुबह 8 बजे लोगों ने धुआं निकलते देखा। इस नपा दमकल को सूचना दी गई। जानकारी पर मंडी अध्यक्ष कैलाश सोनी, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोपाल गोयल आदि पहुंचे। दमकल के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। प्रखर ट्रेडर्स के सहयोगी संचालक राकेश बाहेती के अनुसार 107 बोरे मसूर जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपए आंकी जा रही है के साथ ही 1.75 लाख रुपए के खाली बारदान व हजारों की अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। गोदाम को भी नुकसान हुआ।