14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से लाखों मसूर खाक

मंडी प्रांगण में हादसाइधर सिटी में रिकॉर्ड आवक

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Mar 11, 2016

patrika

patrika

शुजालपुर. कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण क्रमांक-दो में स्थित एक अनाज व्यापारी के गोदाम में गुरुवार सुबह आग लग गई। इससे लाखों रुपए का नुकसान होने की बात व्यापारी द्वारा कही गई है।
प्रांगण क्रमांक-2 में प्रखर ट्रेडर्स के गोदाम से सुबह 8 बजे लोगों ने धुआं निकलते देखा। इस नपा दमकल को सूचना दी गई। जानकारी पर मंडी अध्यक्ष कैलाश सोनी, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोपाल गोयल आदि पहुंचे। दमकल के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। प्रखर ट्रेडर्स के सहयोगी संचालक राकेश बाहेती के अनुसार 107 बोरे मसूर जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपए आंकी जा रही है के साथ ही 1.75 लाख रुपए के खाली बारदान व हजारों की अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। गोदाम को भी नुकसान हुआ।

देरी से शुरू हुई मंडी
मंडी प्रांगण में सुबह आग की घटना के बाद मंडी में दो समय होने वाला घोष विक्रय एक समय ही चल पाया। मंडी में बोली दोपहर 12 बजे के लगभग शुरू हुई। साथ ही आवक अच्छी होने के कारण तौल कार्य में भी परेशानी होती रही। कई कांटों पर कृषक हम्माल मौजूद नहीं होने की शिकायत किसानों द्वारा मंडी कार्यालय को की। मंडी में आवक लगभग 10 हजार बोरों की रही।

बंपर आवक ने रोके रास्ते
सिटी स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ आवक रही। इस वर्ष क्षेत्र में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में नासिक प्याज बिक्री के लिए आ रही है। गुरुवार को इतने अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गए कि मंडी के सिटी स्थित प्रांगण में जगह ही नहीं बची। इसके चलते मंडी गेट से अस्पताल चौराहे व फोरलेन पर एक ओर नपा तथा दूसरी ओर तहसील परिसर के सामने तक वाहनों की कतार लग गई। इस कारण स्टेट हाईवे बाधित होता रहा।
गुरुवार को सब्जी मंडी में 16 हजार कट्टों की आवक हुई। आलू 300-876 , लहसुन 2000-4100 तथा प्याज 300-855 रुपए प्रति क्विंटल तक बिके।