25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल टॉवर के पास सर्वर कक्ष में लगी आग, नेटवर्क बंद

ग्राम नैनावद में हुई घटना, मक्सी से पहुंची फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

less than 1 minute read
Google source verification
Fire in server room near mobile tower, network closed

मोबाइल टॉवर के पास सर्वर कक्ष में लगी आग, नेटवर्क बंद

शाजापुर.
मंगलवार सुबह निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर के पास बने सर्वर कक्ष में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि तेज लपटों के साथ काला धूआं निकलने लगा। आग की सूचना लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग की घटना से दिनभर ग्रामवासियों को नेटवर्क भी नहीं मिल सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से ९ किमी दूर ग्राम नैनावद में लगे निजी मोबाइल कंपनी के एक टॉवर के पास सर्वर कक्ष में शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल १०० को सूचना दी। इसके बाद डायल १०० और मक्सी से फायर ब्रिगेड पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। टॉवर के चौकीदार ने कंपनी को मोबाइल कर आग लगने की जानकारी दी।

लापरवाही पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
शाजापुर.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मो. बड़ोदिया में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत भंवरासा के सचिव ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा कार्यालय समय पर नहीं खोलने, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने सहित योजनाओं के क्रियांवयन में हितग्राहियों से राशि मांगने जैसे अनेक कार्यों में अनियमितता करने की शिकायत प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा से की। मंत्री कराड़ा ने लापरवाह सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश पाटीदार को पदेन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनियमितता बरतने पर के कारण मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील नियम 1999) के नियम 4(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पाटीदार का मुख्यालय जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया रहेगा। साथ ही ग्राम पंचायत भंवरासा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत मांगलिया के सचिव करणसिंह सिसोदिया को सौंपा गया है।