25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल बाद कोल्ड डे रहा साल का पहला दिन

दिनभर छाए रहे बादल, बनी रही मावठे की संभावना, शीतलहर से ठिठुराया शहर, अलाव व गर्म कपड़ों के सहारे बीता दिन

less than 1 minute read
Google source verification
Five days later, Cold Day was the first day of the year

पांच साल बाद कोल्ड डे रहा साल का पहला दिन

शाजापुर.
मंगलवार को वर्ष २०१९ की विदाई भी कोल्ड डे से रही थी, वहीं बुधवार को नववर्ष की अगवानी भी कोल्ड डे से हुई। लगातार जारी शीलहर से शहर कंपकपाया हुआ है। बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहे, जिससे बारिश की संभावना बनी रही। सुबह से देर रात तक लोगों को कंपकंपाने वाली सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक एक दिन और इसी तरह बीतेगा, इसके बाद बादल छंटने लगेंगे, जिससे रात के तापमान में गिरावट होगी। इधर पांच साल बाद साल पहला दिन इतना ठंडा। दिनभर सर्द हवाएं चलती रही तो बादलों में सूर्य ढंका रहा। जिससे दिन का तापमान २१.० डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष २०१५ में साल का पहले दिन सबसे ठंडा रहा था। इस दिन अधिकतम तापमान १६.६ डिग्री पर पहुंच गया था। तब मावठा के कई जगह ओलावृष्टी भी हुई थी।
बता दें कि दिसंबर माह की शुरुआत से ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान ५ डिग्री तक पहुंच गया। इधर बादल छाने से दिन में भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार का दिन भी कोल्ड डे में शामिल रहा है। जिससे लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे, वहीं अनेक जगहों पर अलाव जलाकर ठंड से बचते नजर आए।

सुबह छाया हल्का कोहरा
इधर सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। लेकिन इसकी धूंध काफी देर तक रही। जिससे नए साल की सुबह से ही लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्रकुमार धनोतिया ने बताया कि गुरुवार को भी इसी तरह बादल छाए रहेंगे। इसके बाद बादल छंटने की संभावना है। बादल छंटते ही रात के तापमान में गिरावट होगी।