
तीन दिन तक शिव मंदिर में गूंजेंगे गायत्री मंत्र
शाजापुर.
स्थानीय गरासिया घाट पर रविवार से गायत्री शक्तिपीठ शाजापुर द्वारा 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ की शुरुआत के लिए धार्मिक आयोजन किए गए। सोमवार को यज्ञ के प्रथम दिवस देव स्थापना के बाद यज्ञ की शुरुआत की गई। इसमें पहले ही दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर यज्ञ में आहूतियां डाली।
गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी हरीश शर्मा व युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पहले दिन कलश स्थापना की गई थी। इसके बाद अगले दिन सोमवार को देव स्थापना कर यज्ञ की शुरुआत की गई। यज्ञ में आहूति डालने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। वहीं इसके पूर्व मंदिर परिसर में योग शिक्षा का भी आयोजन किया गया, जहां हरिद्वार से आई टीम ने नगरवासियों को योग का महत्व और योग की कलाएं सिखाई। इसमें भी बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
कार चोरी का प्रकरण दर्ज
शाजापुर.
कोतवाली पुलिस ने 26 दिन पहले हुई कार चोरी की घटना में सोमवार को आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार फरियादी रामचंद्र (55) पिता रामाजी अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि 28 नवंबर को उज्जैन में सुनील शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उसकी कार (एमपी 13 टीए 3049) को किराए पर लिया था। रामचंद्र ने बताया कि सुनील ने कहा था कि उसे शाजापुर के आसपास के ग्रामीण अंचल में कर्जा वसूल करना है। ऐसे में वे शाजापुर आ गए। यहां पर रात होने पर एबी रोड स्थित लक्ष्य होटल में रात्रि विश्राम के लिए रूक गए। फरियादी रामचंद्र ने बताया कि इसी दौरान रात में सुनील ने उसकी जेब से कार की चाबी निकाली और फरार हो गया। रामचंद्र ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद कार चोरी के मामले में सोमवार को आरोपी सुनील शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Published on:
24 Dec 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
