10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश स्तर पर छाई शाजापुर की बालिकाएं

ओपन वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में जीते 4 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक

2 min read
Google source verification
patrika

प्रदेश स्तर पर छाई शाजापुर की बालिकाएं

शाजापुर.

दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर में शनिवार और रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में शाजापुर की बालिकाओं ने भाग लेकर चैम्पियनशीप का खिताब जितते हुए 4 स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति मध्यप्रदेश सीनियर पुरुष व महिला वर्ग दो दिवसीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में किया गया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग ओवर ऑल चैम्पियनशीप की ट्राफी पर श्जापुर की बालिकाओं ने कब्जा जमा लिया। इस प्रतियोगिता में वी केयर स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा अंजली प्रजापति, उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा रानी नायक, कक्षा 12वीं की छात्रा शिवानी राठौड़ और खुशी यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं गल्र्स डिग्री कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा दीपा यादव ने रजत पदक प्राप्त किया। कांस्य पदक पर कन्या माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 8वीं की छात्रा महिमा गवली और गल्र्स कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा रूचि यादव ने कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में शाजापुर से 8 बालिकाओं ने भाग लिया था। इसमें से 7 बालिकाओं ने पदक जीतकर चैम्पियनशीप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

रंगारंग प्रस्तुति के बीच क्रीड़ा स्पर्धा आयोजित
शुजालपुर। दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में छोटे बच्चों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक शुजालपुर इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रबंधक फादर थॉमस, स्कूल प्राचार्य सिस्टर मेबल मंच पर आसीन रहे। अतिथि का स्वागत राधेश्याम इचोरिया, मीनाक्षी मेहता ने किया। शुभारंभ अवसर पर स्कूल चैम्पियन की ओर से पवित्र मशाल प्रज्जवलित की गई। साथ ही बच्चों ने मार्चपास्ट व रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके बाद 100 मीटर रेस, लांग जम्प, 200 मीटर रेस, मंकी टेल आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का संचालन मनीष इचोरिया सहित अन्य शिक्षकों ने किया।

आधे शहर में आज गुल रहेगी बिजली
शुजालपुर। मंडी सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी मंडी, फ्रीगंज व दीपछाया फीडर सहित 33 केवी सब स्टेशन से निकलने वाले सिटी ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली सोमवार को करीब दो घंटे तक गुल रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि विद्युत कार्य के चलते सोमवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक शुजालपुर मंडी क्षेत्र सहित शुजालपुर सिटी में बस स्टैंड, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, रायकनपुरा, जेल रोड, शीतला नगर में विद्युत व्यवस्था प्रभावित होगी।