बीते दिन हरदा में हुए हादसे के बाद शाजापुर में भी फठाके गोडाउन वा विक्रेताओं के यह बुधवार को प्रशासन जांच की गई वहीशहरी हाईवे पर स्थित सांवरिया फायर वर्क्स पर जांच की गई। सीएम के दिए गए निर्देश के बाद एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची।एसडीएम नरेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया सीएम द्वारा वीसी में दिए गए निर्देश के बाद शाजापुर शहर में स्थित सांवरिया फायर वर्क्स पर निरीक्षण किया गया। जिले में जितने भी पटाखा के गोडाउन और दुकानें है, वहां सुरक्षा के इंतजाम रखे।साथ ही इसके अलावा लायसेंस में तय मात्रा से अधिक स्टाक होने पर कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र में यदि कोई गोडाउन तो उसे हटाएं जाने की कार्रवाई की जाएगी। जांच के पश्चात ही अनियमितताओं का पता चल सकेगा।