शाजापुर. शहर से गुजरे पुराने एबी रोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। बैंक में से धुंआ उठते देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंककर्मियों का कहना है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट होने के कारण हादसा हो गया।
एबी रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक शाखा से सुबह करीब 6 बजे धुंआ उठने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस और बैंक स्टॉफ को दी। वहीं सूचना के बाद बैंक के सामने स्थित वाटर वक्र्स फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। यहां पर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू हो गए। धुआं ज्यादा होने से उस समय बैंक शाखा के अंदर प्रवेश नहीं किया जा सका। ऐसे में बैंक की शटर खोलने के बाद कांच के गेट के कांच तोडक़र दमकलकर्मियों ने अंदर लगी आग को बुझाया। करीब 1 घंटे से भी ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक दीपक रघुवंशी ने बताया कि आग लगने से बैंक के अंदर वायरिंग और फर्निचर को नुकसान पहुंचा है। दस्तावेज व अन्य सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। रघुवंशी ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लग गई होगी। इधर घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआइ संतोष बाघेला भी मौके पर पहुंच।
आसपास के प्रतिष्ठान भी आ सकते थे चपेट मेें
उल्लेखनीय है कि रविवार को अवकाश के बाद सोमवार सुबह बैंक की शाखा फिर से खुलती इसके पहले ही उसमें आग लग गई। गनिमत यह रही कि बैंक शाखा में आग लगने की सूचना तत्काल मिली और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड भी बैंक शाखा के सामने वाटर वक्र्स में ही खड़ी रहती है जो तत्काल मौके पर आ गई। इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बैंक के पास स्थित अन्य प्रतिष्ठान जिसमें दूसरी बैंक शाखाएं भी सम्मिलित है वहां पर भी नुकसान हो सकता था।