
प्रदेश में जारी अवैध शराब परिवहन को देखते हुए लगातार कई जगह अवैध परिवहन के दौरान शराब पकड़ीं जा रही है। ऐसे में मक्सी पुलिस को शुक्रवार एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिसके तहत मक्सी पुलिस ने करीब 4 लाख की अवैध परिवहन हो रही विदेशी शराब को जब्त किया है। बताया जाता है कि मुखबीर की सूचना पर जिले के एसपी जगदीश डाबर के संज्ञान में मक्सी पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ग्रेनाईट ग्रे कलर की कार क्र.MP04- CY6547 सामने से निकली। इसका पीछा कर इस कार को कनासिया नाका बायपास पर रोका गया। कार के चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम कल्याणसिंह पिता भगतसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवडुंगरी जावद थाना सलोम्बर तहसिल सराडा जिला उदयपुर (राजस्थान) बताया।
वहीं उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आसिफ खान पिता असलम खान जाति पठान उम्र 25 साल निवासी नया मोहल्ला नाथद्वारा थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद (राजस्थान) का होना बताया। इन्होंने पुछताछ के दौरान कार में अंग्रेजी शराब की पेटीयां भरी होना बताया। साथ ही इस शराब से भरी कार गुडगांव (हरियाणा) से श्यामल (अहमदाबाद) ले जाना बताया। यह पूरी कार्यवाही एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी शाजापुर दीपा डोडवे के निर्देशन में निरीक्षक गोपालसिंह चौहान थाना प्रभारी द्वारा की गई।
कार की जांच करने पर कार के अंदर बीच की सीट पर, पीछे डिक्की में व ड्रायवर वाली सिट के पास से अंग्रेजी शराब की कुल 348 बोतल कुल 261 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब मिली। इनकी कुल कीमती 3,68,700 रूपए (तीन लाख अड़सठ हजार सात सौ रूपए) बताई जाती है। वहीं कार की कीमती 12,00,000 (बारह लाख रुपए) होने के चलते जब्त की गई कुल चीजों की कीमत 15,68,700 रूपए (पन्द्रह लाख अड़सठ हजार सात सौ रूपए) आंकी गई, ऐसे में पुलिस ने इन्हें अपराध क्रमांक 10/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में सायबर प्रभारी उनि अंकित मुकाती सहित उनकी सायबर टीम के सदस्यों की विशेष सराहनीय भूमिका रही है।
पहले भी हो चुकीं हैं विदेशी शराब जब्त
इससे पहले भी मप्र में बड़वानी जिले के पाटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम नेवा में नलती रोड की ओर नाले के पास बाइक चालक से विदेशी शराब जब्त की थी। दरअसल इस दौरान बाइक पर चालक व उसके पीछे बैठे व्यक्ति के साथ सीट पर दो टाट की बोरियां रखी मिली थीं। जिसे चेक करने पर उसमें 4 पेटी बीयर व दूसरी बोरी में 4 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई थी। इस दौरान कुल 84 लीटर शराब मिली थी। जिसका बाजार मूल्य 31 हजार रुपए आंका गया था।
वहीं इससे पहले मुरैना में पुलिस ने एंबुलेंस की तरह दिखने वाले एक वाहन से करीब 110 कार्टन भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की गई थी, जिसके बाद दो कथित शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। दरअसल पुलिस ने इस दौरान चोरी किए गए दो वाहनों को पकड़ा जिनमें सुधार करके उन्हें एंबुलेंस का रूप दे दिया गया था। इन वाहनों में से एक से पड़ोसी राज्य राजस्थान से तस्करी कर लाई गई शराब (आईएमएफएल) को जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार वाहनों में बदलाव कर उन्हें एंबुलेंस की तरह बनाया गया था और पुलिस को चकमा देने के लिए उसपर सायरन भी लगाया गया था।
Published on:
06 Jan 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
