
course,next session,
शाजापुर. महू की डॉ. आंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामाजिक सरोकार से जुड़े 6 पाठ्यक्रमों को प्रदेश के सभी ५१ जिलों के चयनित लीड कॉलेजों में शुरू करने के लिए निर्देश जारी किए है। इन लीड कॉलेज में शाजापुर के नवीन कॉलेज का भी यचन किया गया है। इन पाठ्यक्रमों में बीएसडल्ब्यू, एमएसडब्ल्यू, बीए सोशल साइंस, एम इकनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस आदि शामिल हैं। नवीन कॉलेज में आगामी सत्र से इसकी शुरुआत भी होगी।
अब शासन स्तर से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं उसके पालन में उक्त विषयों के लिए कॉलेज प्रबंधन को कक्ष उपलब्ध कराना होगा। उक्त यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम के संचालन से लेकर इसे पढ़ाने और इसके लिए जरूरी समस्त सामग्री यूनिवर्सिटी की ओर से ही उपलब्ध कराई जाएगी।
अभी नहीं आई प्रवेश की तिथि
जिला मुख्यालय स्थित नवीन कॉलेज का चयन भी डॉ. आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कोर्स के लिए किया गया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अभी आंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर से उनसे तीन कमरों की डिमांड की गई है। इन कमरों में व्याख्याता से लेकर फर्निचर, कोर्स आदि समस्त सामग्री यूनिवर्सिटी से ही आएगी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगामी सत्र से उक्त कोर्स शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी तक उक्त कोर्स में प्रवेश लेने के लिए तिथि घोषित नहीं की गई है।
भोपाल में किया एमओयू साइन
प्रदेश के सभी 51 जिलों में आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कोर्स के संचालन के लिए गत दिनों भोपाल मेें सभी जिलों के लीड कॉलेज के प्राचार्यों को बुलाया गया था। यहां पर नवीन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा भी पहुंचे। अन्य कॉलेज के प्राचार्यों सहित शाजापुर के नवीन कॉलेज में भी आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कोर्सके संचालन के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ. शर्मा के साथ एमओयू साइन किया गया।
यूजी और पीजी में सिखाएंगे अखंडता का पाठ
आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कोर्स कॉलेज की स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की कक्षाओं के लिए संचालित होंगे। इन कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को देश की अखंडता, स्वच्छता सहित समाज हित से जुड़े पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। आम विषयों की तरह आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कोर्स भी होंगे। नवीन कॉलेज में उक्त कोर्स के लिए अध्यापन का समय दोपहर 3 बजे से रहेगा।
इस सत्र से कॉलेज में डॉ. आंबेडकर यूनिवर्सिटी के 6 पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे। इसके लिए गत दिवस भोपाल में प्रदेश के सभी 51 जिलों के लीड कॉलेजों के साथ एमओयू साइन किया गया। उक्त कोर्स के संचालन के लिए कॉलेज को केवल कक्ष उपलब्ध कराना है। शेष सभी सुविधाएं उक्त यूनिवर्सिटी ही जुटाएगी।
डॉ. वीके शर्मा, प्रभारी प्राचार्य, नवीन कॉलेज-शाजापुर
Published on:
29 May 2018 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
