24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कश्मीर सा नजारा – 2 किलोमीटर तक बिछी बर्फ की चादर

सड़क से लेकर खेत तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, इस मौसम का लुत्फ लेने के लिए सड़क चलते लोग भी रूक-रूककर एक दूसरे के ऊपर बर्फ फेंककर खेलते हुए नजर आए।

2 min read
Google source verification
kasmmir.jpg

शाजापुर/शुजालपुर. प्रदेश में रविवार को मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है, ऐसे में मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में जमकर ओलावृष्टि होने से सड़क से लेकर खेत तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, इस मौसम का लुत्फ लेने के लिए सड़क चलते लोग भी रूक-रूककर एक दूसरे के ऊपर बर्फ फेंककर खेलते हुए नजर आए।

मध्यप्रदेश में रविवार का दिन बारिश और ओलावृष्टि के नाम रहा, सुबह से कहीं भारी बारिश हुई तो कहीं ओलावृष्टि होने से सडक़ों पर पानी बहने के साथ ही बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, ये नजारा शाजापुर जिले के शुजालपुर में लोगों को देखने को मिला, सडक़ से लेकर खेत, मैदान और घरों के आसापास बर्फ ही बर्फ नजर आने लगी, ऐसा लगने लगा, जैसे यह एमपी नहीं बल्कि कश्मीर हो, बारिश अधिक होने के कारण जहां लोगों को ठंड लगने लगी थी, वहीं घर के बाहर बिछी बर्फ को देखकर लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए।

क्षेत्र में मौसम का मिजाज तो पिछले 3 दिनों से बिगड़ा हुआ है। लेकिन रविवार को शुजालपुर के समीप का नजारा किसी हिल स्टेशन की तरह हो गया, आष्टा- शुजालपुर मार्ग पर किशोनी जोड़ से लेकर जेठडा जोड़ के मध्य लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में ओलावृष्टि के चलते सफेद चादर सी बिछ गई। क्षेत्र में लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई, इस दौरान कुछ समय तक नींबू से भी बड़े आकार के ओले गिरे, सडक़ के साइड में बने गड्डे भी बर्फ से भरा गए, जहां पर राहगीर बर्फ में खेलते नजर आए। साथ ही ओलावृष्टि के चलते खेत पूरी तरह सफेद नजर आ रहे थे, जेठडा जोड़ों के समीप झोपड़ी बनाकर रह गए लोगों ने अपनी जान मुश्किल से बचाई, क्योंकि यहा काफी बड़े आकार के ओले गिर रहे थे। मालवा अंचल में इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं दिखा। रविवार अल सुबह तेज बारिश के साथ ही दोपहर में आधे घंटे से अधिक समय तक ओलावृष्टि हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। ओलावृष्टि से कुछ स्थानों पर लोहे की चद्दरों में भी छेद हो गए।