17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

लाडली बहना योजना : दूसरे दिन कुछेक बार अटकने के बाद चलता रहा पोर्टल

लाडली बहना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने के पहले दिन महिलाओं को खासी परेशानी हुई थी, लेकिन दूसरे दिन पोर्टल कुछेक बार अटकने के बाद चलता रहा।

Google source verification

शाजापुर. लाडली बहना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने के पहले दिन महिलाओं को खासी परेशानी हुई थी, लेकिन दूसरे दिन पोर्टल कुछेक बार अटकने के बाद चलता रहा। इसके चलते दूसरे दिन भी 1500 से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन भरे गए। इसके चलते दो दिन में मिलाकर जिले में 1877 आवेदन जमा किए जा चुके थे। योजना के तहत आवेदन जमा करने के लिए दूसरे दिन रविवार को भी सुबह से केंद्रों पर महिलाओं की कतार लग गई। रविवार को भी पूरे दिन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने का क्रम चलता रहा। हालांकि सुबह और दोपहर के समय पोर्टल में कुछ देर के लिए परेशानी आई और काम भी रुका, लेकिन इसके बाद रात तक काम चलता रहा। दो दिन में जिले में 1877 आवेदन ऑनलाइन जमा किए गए थे। आवेदन जमा करने का काम लगातार चल रहा था।


महिलाएं पहले ही करवाएं ई-केवायसी
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान ने बताया कि दूसरे दिन केंद्रों पर कुछेक बार पोर्टल अटका, लेकिन इसके बाद पूरे दिन महिलाओं के आवेदन जमा होते रहे। दो दिन में मिलाकर जिले में 1877 आवेदन ऑनलाइन जमा हो चुके है। चौहान ने बताया कि जो महिलाएं केंद्रों ऑनलाइन आवेदन जमा करने पहुंच रही है वे केंद्र पर पहुंचने के पहले ही ई-केवायसी करवा लें। इससे परेशानी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी। ई-केवायसी का काम ऑनलाइन केंद्रों पर नि:शुल्क हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आवेदन जमा करने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाइल लेकर पहुंचना है।