
एक साथ 500 से ज्यादा को मिला नौकरी का अवसर
शाजापुर.
नेशन कॅरियर सर्विस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कौशल एवं रोजगार पंचायत-2018 का आयोजन गुरुवार को शासकीय आइटीआइ परिसर शाजापुर में किया गया। रोजगार मेले में 1295 आवेदकों ने भाग लिया। इसमें से 536 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
रोजगार मेले के लिए जिला प्रशासन की ओर से लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को भी रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों ने भाग लिया। इसमें बीपीओ इंस्पायर इंदौर, विनायका होम हेल्थ केयर इंदौर, द किंग इंटरनेशनल इंदौर, जेके बायो एग्रीटेक भोपाल, नेटसर्फ इंदौर, टेक्सपोर्ट देवास, आइवीआइआइओ इंटरप्राईजेस इंदौर, आइएलएफएस मेनेजमेंट इंदौर, श्री राम लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर, एसबीआइ इंश्योरेंस शाजापुर, टीटीडी शाजापुर आदि की ओर से कॉल सेंटर ऑपरेटर, सेल्स, आफिस वर्क, नर्स सहायक व वार्ड बाय, मार्केटिंग, इंश्योरेंस एडवाइजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर साक्षात्कार लेकर 536 आवेदकों का लेटर ऑफ इंटेंट/प्रारंभिक चयन किया गया। जिला पंचायत सीइओ वंदना शर्मा ने रोजगार मेले का अवलोकन कर मेले को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। रोजगार मेले में प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी कविंद्र होलकर, प्राचार्य आइटीआइ हितेषी सुरागे, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक श्रेयस गोखले, प्राचार्य शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज एसके पिपरा, परियोजना प्रबंधक महेंद्र व्यास आजीविका मिशन, नवीन कॉलेज के विवेकानंद प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. आरसी चौहान, डॉ. बीके सोलंकी, डॉ. एसएस जामोद, बीएल गुवाटिया एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला अन्त्यावसायी सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पहले हुआ था 149 आवेदकों का चयन
गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले के पहले 18 जून को भी जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। आइटीआइ परिसर शाजापुर में आयोजित इस रोजगार मेले में 520 आवेदकों का पंजीयन साक्षात्कार के लिए किया। इसमें से 149 आवेदकों का लेटर ऑफ इन्टेन्ट-प्रारंभिक चयन किया गया।
Published on:
28 Jun 2018 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
