13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly 2023 : प्रधानमंत्री आज शाजापुर में, सुबह 8 बजे से डायवर्ट रहेंगे ये मार्ग

मोदी के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए इसके लिए यहां पर व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। दो दिन से मॉकड्रिल हो रही है। इसमें हेलिकॉप्टर उतारकर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा को परखा जा रहा है। इधर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल के एक आईसीयू को पूरी तरह खाली करके रखा है। ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में यहां पर उपचार की व्यवस्था रहे। लालघाटी स्थित आयुष विभाग के कार्यालय में भी अस्थायी आईसीयू तैयार किया हैं।

3 min read
Google source verification
MP Assembly 2023 : प्रधानमंत्री आज शाजापुर में, सुबह 8 बजे से डायवर्ट रहेंगे ये मार्ग

मोदी के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए इसके लिए यहां पर व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। दो दिन से मॉकड्रिल हो रही है। इसमें हेलिकॉप्टर उतारकर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा को परखा जा रहा है। इधर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल के एक आईसीयू को पूरी तरह खाली करके रखा है। ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में यहां पर उपचार की व्यवस्था रहे। लालघाटी स्थित आयुष विभाग के कार्यालय में भी अस्थायी आईसीयू तैयार किया हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाजापुर पहुंचेंगे। वे इस दौरान करीब एक घंटे शहर में रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। वे तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो शाजापुर आएंगे। इसके पहले इंदिरा गांधी और अटलबिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए आ चुके हैं। मोदी इसके पहले संगठन प्रभारी के रूप में आ चुके हैं, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोहन बड़ोदिया में चुनावी सभा की थी।

मोदी आगमन के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान

मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्शन, नो व्हीकल जोन व पार्किंग प्लान तैयार किया है। यह 14 नवंबर के प्रात: 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। ऐसे में यदि आप मंगलवार को कहीं जाने-आने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले ये पार्किंग और डायवर्शन प्लान जरूर देख लें।

तीसरे प्रधानमंत्री होंगे

नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेंद्र व्यास ने बताया 1980 में इंदिरा गांधी ने पूरे देश का दौरा किया था। इस दौरान वे शाजापुर आई थी। हायर सेकंडरी मैदान में सभा हुई थी। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपाई पुरुषोत्तम चंद्रवंशी ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी 1998 में शाजापुर पहुंचे थे। यहां पर स्टेडियम में उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले सभा को संबोधित किया था। पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि बरसते पानी में शाजापुर में वाजपेयीजी ने सभा की थी और कहा था कि आपका भीगा हुआ वोट भी चलेगा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बापू की कुटिया के सामने कार्यक्रम स्थल पर पहुुंचेंगे।

यातायात प्लान के अनुसार

1. शाजापुर शहर तथा बेरछा की ओर से इंदौर-मक्सी की ओर जाने वाले सामान्य वाहन चालक शहर के आंतरिक मार्गों का उपयोग कर टंकी चौराहा, धोबी चौराहा होते हुए टुकराना जोड़ अथवा बिजाना रोड, गिरवर रोड से प्रवेश कर सीधे एनएच-52 का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

2. इंदौर-मक्सी की ओर से शाजापुर शहर आने वाले सामान्य वाहन चालक के लिए जेल तिराहे की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। सामान्य वाहन चालक गिरवर रोड, बिजाना जोड़ का उपयोग कर शहर में प्रवेश कर सकेंगे। केवल कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग पी-8 (मुकेश राठौर कॉलोनी), पी-9 (कप्तान कॉलोनी), पी-11 (भुवन स्कूल) में वाहन पार्क कर सकेंगे।

3. इंदौर-मक्सी की ओर से शाजापुर शहर मे आने-जाने वाली यात्री बसें करेड़ी नाका- दुपाड़ा तिराहा से शहर में प्रवेश व निर्गम कर सकेंगी।

4. सारंगपुर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले समस्त (बस/कार) वाहन चालक एनएच-52 से सीधे भैरव डूंगरी जोड़, केंद्रीय स्कूल के पास से पार्किंग पी-12 (अजाक थाने के पास) वाहन पार्क कर सकेंगे।

5. शाजापुर शहर से सारंगपुर की ओर जाने वाले सामान्य वाहन चालक आंतरिक मार्गों का उपयोग करते हुए टंकी चौराहा, धोबी चौराहा होते हुए टुकराना जोड़ से अथवा बिजाना रोड, गिरवर रोड का उपयोग करके भी सीधे एनएच-52 पर प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

6. बापचा-लोंदिया मार्ग से कार्यक्रम स्थल बापू की कुटिया की ओर आने-जाने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस ओर से आने वाले वाहन चालक कार्यक्रम स्थल के लिए मुलीखेड़ा मार्ग नहर के पास होते हुए कार्यक्रम स्थल अथवा शहर की ओर जा सकेंगे।

7. बेरछा रोड से कार्यक्रम में आने वाली बस/कार ट्रैफिक पाइंट-दुपाड़ा रोड़ तिराहा होकर पार्किंग स्थलों पी-1 (स्टेडियम), पी-3 (होंडा शोरूम के पास लालघाटी), पी-4 (निधि वन के पास लालघाटी), पी-5 (शनि मंदिर के पीछे लालघाटी) पर पार्क की जा सकेगी।

8. आगर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पी-1 (स्टेडियम), पी-2 (वरदान हॉस्पिटल के सामने), पी-3 (होंडा शोरूम के पास लालघाटी), पी-4 (निधि वन के पास लालघाटी), पी-5 (शनि मंदिर के पीछे लालघाटी) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

9. बेरछा की ओर से आने वाली यात्री बसें पुरानी सब्जी मंडी, टंकी चौराहा से संचालित की जाएंगी।