21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Elections 2023 : कांग्रेस के कराड़ा पर डेढ़ करोड़ का कर्जा तो भाजपा के भीमावद भी 20 लाख के कर्जदार

शाजापुर विधानसभा में लगातार तीसरी बार आमने-सामने आ रहे भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीद्वारों ने सोमवार को नामांकन जमा करने के दौरान जो शपथ पत्र प्रस्तुत किए, उससे पता लगा कि दोनों ही कर्जदार हैं। कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा पर जहां 1 करोड़ 42 लाख 99 हजार 400 रुपए का कर्ज है तो भीमावद पर 19 लाख 79 हजार 922 का कर्ज है। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने शपथ-पथ में अपनी चल अचल संपत्ति, ऋण आदि की जानकारी दी हैं।  

3 min read
Google source verification
MP Assembly Elections 2023 : कांग्रेस के कराड़ा पर डेढ़ करोड़ का कर्जा तो भाजपा के भीमावद भी 20 लाख के कर्जदार

शाजापुर विधानसभा में लगातार तीसरी बार आमने-सामने आ रहे भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीद्वारों ने सोमवार को नामांकन जमा करने के दौरान जो शपथ पत्र प्रस्तुत किए, उससे पता लगा कि दोनों ही कर्जदार हैं। कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा पर जहां 1 करोड़ 42 लाख 99 हजार 400 रुपए का कर्ज है तो भीमावद पर 19 लाख 79 हजार 922 का कर्ज है। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने शपथ-पथ में अपनी चल अचल संपत्ति, ऋण आदि की जानकारी दी हैं।

सोमवार को नामांकन जमा करने के अंतिम दिन कराड़ा ने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लगातार आठवीं बार शाजापुर विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में नामांकन जमा किया। कराड़ा ने शपथ पत्र में बताया केसीसी, कार लोन, एफडी पर देयक मिलाकर कुल 1 करोड़ 42 लाख 99 हजार 400 रुपए का कर्ज है। कराड़ा की पत्नी पर भी 3 लाख 21 हजार रुपए का ऋण है। इसके दूसरी ओर पिछले पांच साल में कराड़ा की चल-अचल संपत्ति में कुल 2 करोड़ 44 लाख 12 हजार 720 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कराड़ा के पास एक इनोवा कार, एक रायल इन्फिल्ड बुलेट और एक रिवॉल्वर भी है। कराड़ा के स्वयं के पास 5 लाख 50 हजार रुपए का 15 तोला सोना है, जबकि पत्नी के पास 31 लाख 25 हजार रुपए मूल्य का 100 तोला सोना, 4 लाख 40 हजार रुपए की 11 किलो चांदी है। कराड़ा लगातार 8वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ आज तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं हैं।इधर दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी भीमावद ने भी नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन समर्थकों के साथ रैली निकालकर नाम निर्देशन पत्र जमा किया। शपथ पत्र में भीमावद ने बताया उन पर भवन का 19 लाख 79 हजार 922 रुपए ऋण है। भीमावद की पत्नी पर किसी प्रकार का कर्ज नहीं हैं। पिछला चुनाव गवांने के बाद पिछले 5 साल में भीमावद की चल-अचल संपत्ति में कुल 3 लाख 21 हजार 835 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। भीमावद के पास एक महिंद्रा एक्सयूवी और एक होंडा एवियेटर स्कूटर हैं। भीमावद के पास 22 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 400 ग्राम सोना और 70 हजार रुपए मूल्य की एक किलो चांदी है। उनकी पत्नी के पास भी 22 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 400 ग्राम सोना और 2 लाख 10 हजार रुपए मूल्य की 3 किलो चांदी हैं। भीमावद लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहें हैं उन पर तीन बार प्रकरण भी दर्ज हुए हैं।

अंतिम दिन 29 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पर सोमवार को जिले की तीनों विधानसभा में मिलाकर 29 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-167 शाजापुर से 13, 168-शुजालपुर से 10 तथा 169-कालापीपल से 06 इस प्रकार कुल 29 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी और 02 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 17 नवंबर को मतदान होगा और 03 दिसंबर को मतगणना होगी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर

सोमवार को हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजेंद्रसिंह चौखुटिया द्वारा निर्दलीय, ओमप्रकाश ने निर्दलीय, रामस्वरूप शर्मा ने निर्दलीय, राजकुमार सिंह कराड़ा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुनील ने निर्दलीय, अरुण भीमावद ने भारतीय जनता पार्टी, अमीन खान ने निर्दलीय, समीर शाह ने निर्दलीय, रामप्रसाद चौधरी ने निर्दलीय, रोडमल मालवीय ने निर्दलीय, अमित जाटव ने निर्दलीय एवं आनंदीलाल ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर

जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर से सोमवार को इंदरसिंह ने निर्दलीय, मनोहर बौद्ध ने बहुजन समाज पार्टी, जोगेन्द्रसिंह परमार ने निर्दलीय, इब्राहीम बेग द्वारा निर्दलीय, बाबूलाल मालवीय ने निर्दलीय, इंदरसिंह परमार ने भारतीय जनता पार्टी (03 फार्म), राजेंद्रसिंह जादौन ने निर्दलीय एवं भूपेंद्रसिंह सोलंकी ने निर्दलीय फॉर्म भरा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 169-कालापीपल

विधानसभा क्षेत्र क्रमाकं 169-कालापीपल से सोमवार को नामांकन के अंतिम दिवस अजब सिंह मीना ने जय लोक पार्टी, चंद्रशेखर बारोड ने निर्दलीय, योगेश मालवीय ने आजाद समाज पार्टी, कुणाल चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, दिनेशकुमार ने भारतीय जनता पार्टी, एलमसिंह राजपूत ने निर्दलीय, घनश्यामसिंह चंद्रवंशी ने भारतीय जनता पार्टी एवं जीवनसिंह मालवीय ने बहुजन समाज पार्टी से फॉर्म भरा।