26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News- एसडीओ के विरुद्ध मैदान में उतरे नगर पालिका कर्मचारी- देखें वीडियो

- नगर पालिका मुख्य द्वार पर कर्मचारियों ने लगाया ताला, दी ये बड़ी चेतावनी- शुजालपुर एसडीओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं कर्मचारी

2 min read
Google source verification
nagar_palika_shujalpur.jpg

शुजालपुर। नगरपालिका कार्यालय के सामने आज सोमवार को नगरपालिका कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल नगर पालिका परिसर में हुई लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन बैठक में रविवार को अनुपस्थित रहे उपयंत्री राहुल गुप्ता से एसडीएम शुजालपुर ने फोन अभद्रता की थी। ऐसे में सोमवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके चलते एसडीओ पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए नगरपालिका कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया।

दरअसल बताया जाता है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीओ) शुजालपुर सत्येंद्र सिंह द्वारा नगरपालिका के उपयंत्री राहुल गुप्ता के साथ मोबाइल पर अभद्रता करने के अलावा अश्लील गालियां भी दी गई थी। इस अभद्रता की जानकारी होने पर एसडीओ के विरोध में नगर पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है।

इसके बाद सोमवार की सुबह उपयंत्री के समर्थन में नगरपालिका के सभी कर्मचारियों ने रैली निकाली और उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई का आवेदन दिया, साथ ही वहां से वापस आकर नगरपालिका कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर ताला लगाया और फिर कर्मचारी धरने पर बैठ गए। ऐसे मे सोमवार सुबह से ही नगरपालिका के सभी काम बंद हैं।

वहीं सोमवार को कर्मचारियो द्वारा गेट पर ताला लगाने के चलते नगर पालिका अध्यक्ष सहित कोई अन्य पार्षद भी नगरपालिका कार्यालय में दाखिल नहीं हो सके। इस मामले को लेकर संविदा व स्थायी कर्मचारी एकमत होकर हड़ताल कर रहे हैं।

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए कहा कि कर्मचारियों के सम्मान में वे मैदान में उतरे हैं। वहीं उपयंत्री राहुल गुप्ता ने कहा कि यदि एसडीओ द्वारा माफी नहीं मांगी जाती है या फिर उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो यह हड़ताल जारी रहेगी और मंगलवार से पेयजल और सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा यदि नगरपालिका के कर्मचारियों को अनसुना किया गया तो स्ट्रीट लाइट सहित सभी आवश्यक सेवाएं भी कर्मचारी बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे।

ज्ञात हो कि इससे पहले रविवार को एसडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा फोन पर उपयंत्री राहुल गुप्ता से गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी ज्ञापन सौंपा था। लेकिन, अब कोई वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप करने नहीं पहुंचा है।