
BJP,Congress,political party,clean politics,
शाजापुर. आचार संहिता लगने और इलेक्शन की डेट तय हो जाने के बाद चुनावी महाउत्सव शुरू हो गया है। पत्रिका ने चेंजमेकर अभियान चलाकर जनता के सामने स्वच्छ राजनीति के सेनानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अब देखिए उनकी लिस्ट। शाजापुर-आगर जिले की विधानसभा की जनता के सामने कांग्रेस-बीजेपी व अन्य राजनीतिक दलों के चेंजमेकर प्रत्याशियों के नाम, जो आपके समक्ष अच्छे विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
ऐसे पहुंचे हम जनता के बीच
पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत अथक मेहनत की गई। गांव-गांव और शहर-शहर में स्वच्छ राजनीति की पाठशालाएं लगाई गईं। साथ ही चुनावी मुद्दों पर बदलाव की बातें आम लोगों के साथ साझा की गईं। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को भी लोगों से मिलने को कहा गया। उन्होंने भी जनता की परेशानी सुनकर अबकी बार स्वच्छ सरकार पर आधारित राजनीति की बात समझाई।
क्या है चेंजमेकर महाअभियान
राजनीति में स्वच्छ छवि के लोग यानी डॉक्टर, शिक्षाविद्, कलाकार या समाजसेवा से जुड़े लोग आगे आएं। यह लोग राजनीति का दामन थामें और देश के बदलाव को नई दिशा देने के लिए चेंजमेकर बनें। जो राजनीति नहीं कर सकते वे वॉलेंटियर्स के रूप में चेंजमेकर्स अभियान से जोड़े गए हैं। चेंजमेकर अभियान के लिए पत्रिका की ओर से ऐप भी बनाया गया है।
बोले मतदाता-अब मिलेगा नया चेहरा
अभियान के तहत जब नब्ज टटोली गई तो सभी का कहना था कि अब राजनीति में नया चेहरा मिलेगा, राजनीति में यदि विसंगतियां या विषमताएं हैं तो इसे दूर भी अच्छे व्यक्ति ही करेंगे। नि:संदेह राजनीति में स्वच्छ छवि के कर्मठ व्यक्तियों को आगे आना ही चाहिए। मतदाताओं ने कहा इससे राजनीति को नया चेहरा मिलेगा। पत्रिका की चेंजमेकर मुहिम ऐसे ही वातावरण निर्माण करेगी।
ऐसी मुहिम जरूरी
स्वच्छ राजनीति के लिए लंबे समय से ऐसी मुहिम की दरकार थी। पत्रिका को साधुवाद कि उसने देश के लोकतंत्र को नई दिशा देने का कदम उठाया है। निश्चित तौर पर राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो समाज और देश में बदलाव दिखेगा।
Updated on:
07 Oct 2018 08:58 am
Published on:
07 Oct 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
