18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सद्भावना की पेश की मिसाल, मंदिर में पूजा तो दरगाह पर दुआ के लिए उठे हाथ

शहर में चल रहे किन्नर महासम्मलेन के दौरान बुधवार को मंगलमुखियों ने शहर में सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की। इन्होंने शहर में जुलूस निकाला और मंदिरों मे

2 min read
Google source verification
patrika

Congress,transit,procession,and,afternoon,city dweller,

शाजापुर. शहर में चल रहे किन्नर महासम्मलेन के दौरान बुधवार को मंगलमुखियों ने शहर में सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की। इन्होंने शहर में जुलूस निकाला और मंदिरों में घंटाल तो दरगाह पर चादर पेश की। पूरे जुलूस के दौरान किन्नर नाचते निकले। इन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे।
दोपहर 12 बजे धोबी चौराहा के समीप महासम्मेलन स्थल से किन्नरों का जुलूस बैंड-बाजों के साथ शुरू हुआ। इसमें बैंड की धुन पर किन्नर थिरकते शामिल हुए। महासम्मेलन के दौरान दूसरी बार निकले जुलूस में बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग स्थानों से आए किन्नर शामिल हुए। जुलूस को देखने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। हर कोई किन्नरों के साथ सेल्फी लेने तो कोई मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करने में लगा रहा। लोगों की भारी भीड़ के चलते पुलिस को व्यवस्था संभालने में खासी मशक्कत करना पड़ी। विभिन्न मंदिरों में पहुंचे किन्नरों ने घंटाल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाते हुए दुआ भी की।
धोबी चौराहा स्थित कार्यक्रम स्थल से शुरू हुए जुलूस में शामिल किन्नर सबसे पहले टंकी चौराहा स्थित साईं मंदिर पर पहुंचे। यहां पूजन कर मंदिर में घंटाल चढ़ाया। इसके बाद जुलूस हाट मैदान में गरासियाघाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर महादेव का पूजन कर घंटाल भेंट किया। कुछ किन्नर हाट मैदान में ही स्थित मुर्तुजा अली बाबा की दरगाह पर पहुंचे और चादर भेंटकर दुआ मांगी। जुलूस नई सड़क स्थित बिजासन माता मंदिर पहुंचा, यहां भी पूजन कर घंटाल भेंट किया।

माता की आरती की महामंडलेश्वर ने

नई सड़क से निकला जुलूस हाईवे स्थित मां राजराजेश्वरी के मंदिर पहुंचा। यहां पर दिल्ली से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां, मंगलमुखी परिवार की लक्ष्मीबाई सहित अन्य किन्नरों ने पूजन कर माता की आरती उतारी। यहां पर भी किन्नरों ने घंटाल भेंट किया। जुलूस दोबारा कार्यक्रम स्थल पहुंचा। कुछ किन्नर हाट मैदान में ही स्थित मुर्तुजा अली बाबा की दरगाह पर पहुंचे और चादर भेंटकर दुआ मांगी। जुलूस नई सड़क स्थित बिजासन माता मंदिर पहुंचा, यहां भी पूजन कर घंटाल भेंट किया।