
alcohol,tobacco,cigarette,District Hospital,shajapur news,resolved,World Tobacco Prohibition Day,organized program,
शाजापुर। गुरुवार 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें लोगों को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि जो सेवन करते हैं उनको इन बुराइयों को छोडऩे का संकल्प दिलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन घातक बीमारियों से बचें। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिक व अस्पताल स्टाफ मौजूद था।
अब तक 118 कैंसर रोगी पंजीकृत
कल का भविष्य कहलाए जाने वाला युवा आज काल के गर्त में समाने लगे हैं। छोटी उम्र में ही बीड़़ी, सिगरेट व तंबाकू की लत से मौत को दावत दे रहे हैं। वर्तमान समय में 60 से 70 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में नशा करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोग बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू की लत के आदी होते हैं।
कुछ ग्रामीण बुजुर्ग बीड़ी धुनकते पाए गए
जिला अस्पताल परिसर में कुछ ग्रामीण धूम्रपान कर रहे थे, बस स्टैंड पर प्रतिक्षालय पर अनेक युवा गुटखा खाते मिले तो बुजुर्ग बीड़ी धुनकते हुए पाए गए। जानकारी के मुताबिक जिले के 60 फीसदी लोग धूम्रपान करते है। जिनमें बीढ़़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा आदि शामिल है। इस मामले में 18 से ४० वर्ष के युवा सबसे आगे है।
तंबाकू से लाखों लोगों की मौत
कैंसर रोग नोडल अधिकारी डॉ. आनंद परमार के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे के मुताबिक लाखों लोगों की मौत तंबाकू के कारण हो जाती हैं। शौक व फैशन में शुरु की गई तंबाकू सेवन की लत लोगों को कब मौत के करीब ले जाकर खड़ा कर देती है।
जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी बंद
मुंह का कैंसर, जबान का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, होठ का कैंसर, गले का कैंसर और आहार नली के कैंसर से शाजापुर जिले में 118 मरीज पीडि़त हैं। जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी बंद होने से इन्हें परेशान होना पड़ता है।
बढऩे लगी रोगियों की संख्या
तंबाकू लोगों को अस्थमा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से घेर लेती हैं। कैंसर रोगियों के संख्या दिनों दिन बढऩे लगी है। इसका सबसे ज्यादा खतरा युवा वर्ग को है।
- डॉ. एसडी जायसवाल, सिविल सर्जन
Published on:
31 May 2018 12:33 pm

बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
