31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World No Tobacco Day 2018 : जिले में तम्बाकू सेवन से बढ़े कैंसर रोगी, पढ़े पूरी खबर

World No Tobacco Day 2018: तम्बाकू सेवन के करण कैंसर रोगी बढ़ रहे।

2 min read
Google source verification
health news

World No Tobacco Day 2018

बीकानेर. जिले में तम्बाकू सेवन के करण कैंसर रोगी बढ़ रहे हैं। पीबीएम से संबंद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में पहुंचने वाले रोगियों में से १० फीसदी तम्बाकू के कारण कैंसर के शिकार हैं। कैंसर अस्पताल के १२ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो सेंटर में हर साल कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष २००७ में ५५७६ कैंसर रोगी रिपोर्ट हुए। वहीं वर्ष २०१७ में यह आंकड़ा १०,३८९ तक पहुंच गया, जबकि इस बार ४५०० से अधिक रोगी अब तक पहुंच चुके हैं। इनमें मुंह, गले, फेंफड़े एवं पेट के कैंसर रोगियों की संख्या अधिक है।

बीकानेर की स्थिति
बीकानेर जिले में वर्ष २०१४ से अब तक ६२६७ रोगी रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ये आंकड़े किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि वर्ष २००८ में केवल ८६ मरीज थे, वहीं वर्ष २०१८ में तब
तक १५०० से अधिक कैंसर रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं।

भारत दूसरे नंबर पर
कैंसर अस्पताल के सहायक आचार्य डॉ. मुकेश सिंघल ने बताया कि कैंसर अस्पताल के ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में तम्बाकू सेवन से कैंसर ग्रस्त होकर पहुुंचने वाले १० फीसदी मरीज है। वहीं पीबीएम के श्वसन रोग विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत चिकित्सक डॉ. मोहम्मद साबिर के मुताबिक धूम्रपान के धुएं में चार हजार से भी अधिक हानिकारक रसायन पाए जाते हैं। निकोटिन सेवन के १० सैकंड में ही मस्तिष्क में पहुंच कर ब्लड पे्रशर, हृदयगति को बढ़ा देता है। तम्बाकू के सेवन से होठ, मुंह, गले, मुत्राशय व फेंफड़ों का कैंसर होता हे। विश्वभर में मुंह के कैंसर रोगियों में भारत दूसरे नंबर पर है।

चिंता नहीं, भगवान का चिंतन करें

बीकानेर ञ्च पत्रिका. मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित ११ नम्बर सेक्टर के राधा-कृष्ण मंदिर में बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। कथा वाचक पं. रवि शंकर महाराज ने भागवत महात्म्य, गोकर्ण आख्यान का वर्णन करते हुए कहा कि व्यक्ति चिंता न करते हुए भगवान का चिंतन करें। मंदिर पुजारी चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति ६ जून को होगी। कथा प्रसंगानुसार राजा व्यास और अरविन्द शास्त्री ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

Story Loader