26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रॉयल चैलेंजर्स टीम ने किया कोरोना कर्मवीर डॉ. सचिन नायक को सलाम

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल ने की बात, युजवेंद्र ने पहनी डॉ. नायक के नाम की टी-शर्ट

2 min read
Google source verification
1_3.png

शाजापुर. जिले के ग्राम बोलाई निवासी डॉ. सचिन नायक जिन्होंने कोरोना के संक्रमणकाल में भोपाल के अस्पताल में पदस्थ रहते हुए मरीजों की सैम्पलिंग का कार्य किया उनकी प्रशंसा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सहित अन्य साथी खिलाडिय़ों ने की है। आईपीएल की टीम रायल चेलेंजर बैंगलुरु के कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल ने वेबीनार के माध्यम से डॉ. सचिन नायक से न सिर्फ चर्चा की। बल्कि कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लेकर जमकर प्रशंसा की। वहीं टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल तो डॉ. नायक के सम्मान में उनके नाम की टीशर्ट पहनकर मैच खेलेंगे।

कार को बनाया था घर

पूरा देश कोविड-19 महामारी का कहर झेल रहा है। पिछले 6 माह से इस वैश्वीक महामारी से जंग में देश के डॉक्टरों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी कोरोना के शुरुआती दौर में जब लोगों में सबसे ज्यादा डर का माहौल था उस समय डॉ. सचिन नायक भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल कोरोना संक्रमितों के सैम्पल लेने की ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उनके संपर्क में आने पर कोई और आकर संक्रमित न हो जाए इसके लिए वे घर नहीं जा रहे थे। कहीं होटल में उन्हें रूम भी नहीं मिल रहा था। इसके चलते उन्हें कार में ही अपना घर बना लिया और उसी में रहते हुए दिनरात कोरोना मरीजों की सेवा की थी। इस दौरान वो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। हालांकि उन्होंने कोरोना को मात दी और एक बार फिर मरीजों की सेवा में जुट गए हैं। वर्तमान में डॉ. नायक शाजापुर के जिला अस्पताल में पदस्थ हैं।

रायल चैलेंजर टीम ने किया डॉ. नायक को सलाम

डॉ. सचिन नायक द्वारा कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में कार में रहकर मरीजों की सेवा करने की जानकारी सभी को मिलती चली गई। इसी लगन एवं डॉ. नायक के जज्बे को देखते हुए आइपीएल की रायल चैलेंजर बैंगलुरू के खिलाडिय़ों ने डॉ. नायक से वेबीनार के माध्यम से चर्चा की और उनका हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें सलाम किया। डॉ. नायक के साथ चर्चा में टीम रायल चेलेंजर बैंगलुरु के कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल ने उनकी जमकर प्रशंसा की। चहल ने डॉ. नायक से कोरोना संक्रमण काल के दौरान उनकी मनस्थिति के बारें में जानकारी ली। डॉ. नायक ने बताया कि वो किसान परिवार से हैं। जब कोरोना के शुरुआती दौर में उनकी ड्यूटी लगी तो परिवार के सदस्यों ने कहा था कि नौकरी छोड़ो और गांव चलकर खेती करते हैं, लेकिन उन्होंने मरीजो की सेवा करने का निश्चय किया और अपने कर्तव्य पर डटे रहे।

युजवेंद्र ने पहनी डॉ. नायक के नाम की टी-शर्ट

वेबीनार में चर्चा के दौरान युजवेंद्र चहल ने कहा कि आपने जो देश की सेवा की है उसके लिए एक छोटा सा काम मैं भी कर रहा हूं। इसके बाद चहल ने डॉ. नायक का नाम लिखी हुई रायल चैलेंजर बैंगलुरु की जर्सी दिखाई। इसे देखकर डॉ. नायक पूरी तरह से चौंक गए। उन्होंने टीम के खिलाडिय़ों को इस सम्मान के लिए धन्यवाद भी दिया।