
application,Higher Education Department,shajapur,MP Public Service Commission,assistant registrar,
मप्र लोकसेवा आयोग की असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहायक कुलसचिव पद पर हुआ चयन
मिनाल ने किया शाजापुर का नाम रोशन
लाखों आवेदनकर्ताओं में से 29 चयनित अभ्यार्थियों में मिनाल का भी नाम
शाजापुर. जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील निवासी मिनाल गुप्ता ने प्रदेशभर में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मिनाल का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहायक कुलसचिव (उच्च शिक्षा विभाग) में हुआ है। पद के लिए लाखों आवेदकों ने आवेदन किए थे, इसमें से महज 29 का ही चयन हुआ। मो. बड़ोदिया की मिनाल का भी नाम शामिल है।
छोटी उम्र में पिता गिरीराज गुप्ता का साया उठ गया था
मोहन बड़ोदिया में रहने वाली मिनाल के सिर से बहुत छोटी उम्र में पिता गिरीराज गुप्ता का साया उठ गया था। पिता के निधन के बाद मिनाल की मां मंजुलता गुप्ता जो शिक्षिका है उन्होंने भरण पोषण किया। मां और बड़े भाई आनंद गुप्ता ने मिनाल को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हुए सहयोग किया। मंजुलता गुप्ता ने बताया मिनाल बचपन से ही मेधावी है। ऐसे में परिवार और शिक्षकों की उम्मीद हमेशा से ही उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की रही।
राज्यकर निरीक्षक के रूप में दे रही सेवाएं
मिनाल का इसके पूर्व भी मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयन हो चुका है। पूर्व में मिनाल महिला बाल विकास विभाग में चयनित होकर विकासखंड समन्वयक पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। वर्तमान में मिनाल वाणिज्यकर विभाग जबलपुर में राज्य कर निरीक्षक (2012) के पद पर सेवाएं दे रही हैं।
परिश्रम से मिल सकती है सफलता
मिनाल ने उपलब्धि का श्रेय माता मजुंलता गुप्ता, बड़े भाई आनंद गुप्ता सहित शिक्षकों व मित्रों को दिया है। मिनाल ने कहा इन सभी के सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से ही आज वो यहां तक पहुंच पाई है। उन्होंने कहा सफलता के लिए कठिन परिश्रम लगातार करती रही और भगवान की कृपा से आज ये मुकाम मिल गया है। उन्होंने बताया प्रशासनिक अधिकारी के रूप में विश्वविद्यालय में दायित्वों को पूरा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने का प्रयास रहेगा।
Updated on:
20 Dec 2018 07:38 pm
Published on:
20 Dec 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
