28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

शाजापुर ब्रेकिंग : रात 11.15 बजे भीषण सड़क हादसा, बस-कार की भिड़ंत, कार सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर मौत

शहर में मंगलवार रात 11.15 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बस-कार की भिड़ंत हो गई। इससे कार सवार 6 युवकों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार कार सवार युवक शाजापुर निवासी थे।

Google source verification

शाजापुर. शहर में मंगलवार रात 11.15 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बस-कार की भिड़ंत हो गई। इससे कार सवार 6 युवकों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार कार सवार युवक शाजापुर निवासी थे।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महामाया बस शाजापुर से सारंगपुर तरफ जा रही थी और कार सारंगपुर से शाजापुर की तरफ आ रही थी। तभी कृषि उपज मंडी के आगे पुराने एबी रोड पर बस व कार की भिड़ंत हो गई। इसमें शाजापुर के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में भी ज्यादा सवारी नहीं थी। इधर घायलों को जिला अस्पताल लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

राज्यमंत्री ने गाड़ी रुकवा कर घायलों की मदद की

हादसे के समय स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार वहां से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने घायलों को देखा और गाड़ी रुकवाकर जिला अस्पताल पहुंचवाया।