31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर जिला अस्पताल प्रदेश के टॉप 10 में

कायाकल्प अभियान के लिए अब प्रदेश स्तरीय टीम करेगी निरीक्षण, अंतिम निरीक्षण के लिए हो रही तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Shajapur District Hospital in the top 10 of the state

शाजापुर जिला अस्पताल प्रदेश के टॉप 10 में

शाजापुर.
स्वच्छता को लेकर कायाकल्प अभियान के तहत शाजापुर जिला अस्पताल में १३ नवंबर को राजगढ़ से दो सदस्यी टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के बाद शाजापुर जिला अस्पताल ८० नंबर मिले है, जिससे जिला अस्पताल प्रदेश के टॉप १० अस्पताल में शामिल हो गया है। अब अंतिम असिसमेंट के लिए शाजापुर जिला अस्पताल का प्रदेश स्तरीय टीम निरीक्षण करेगी। फिलहाल जिला अस्पताल को ९वां नंबर मिला है। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन के फाइनल असिसमेंट के लिए तैयारी तेज कर दी है। आगामी दिनों में फायनल असिसमेंट के लिए प्रदेश स्तरीय टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी।
बता दें कि कायाकल्प अभियान के लिए तीन चरणों में निरीक्षण किया जाता है। पहले चरण में अस्पताल प्रबंधन ने सैल्फ असेसमेंट में खुद को 89 अंक दिए थे। इसके बाद दूसरे चरण में राजगढ़ से आई दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल का कायाकल्प अभियान के तहत पियर असेसमेंट किया था। इस निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल को ८० अंक मिले हैं। और जिला अस्पताल प्रदेश में ९वें स्थान पर रहा। हालांकि अभियान के अभी फायनल निरीक्षण होना बाकी है।

फाइनल असिसमेंट के लिए तैयारी तेज
इधर जिला अस्पताल को ८० नंबर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने फाइनल असिसमेंट के लिए तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि पुरानी बिल्डिंग में साफ-सफाई, रखरखाव, उपलब्ध संसाधनों से मरीजों का उपचार आदि में ८० नंबर आना उपलब्धि माना जा रहा है। बता दें कि अस्पताल प्रबंधन बीते कई दिनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता ने बताया कि हमने जिस तरह से कार्य किया है, हमें उम्मीद थी कि अच्छे अंक मिलेंगे। अस्पताल प्रबंधन से अंतिम चरण के निरीक्षण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बार अवार्ड लाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

Story Loader