शाजापुर. स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बुधवार को शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित प्रदेश के प्रथम सीएम राइज विद्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किए जा रहे निर्माण कार्यों व व्यवस्थाओं को देखा। उपस्थित अधिकारियों से कहा यह प्रदेश का प्रथम सीएम राईज विद्यालय बनने जा रहा है, विद्यालय में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। यह बच्चों के लिए आदर्श विद्यालय के रूप में पहचाना जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश भी दिए। लोक शिक्षण आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक उज्जैन संभाग आरके सिंह, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, डीपीसी राजेंद्र शिप्रे, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के ओपी कारपेंटर, प्राचार्य सीएम राईज सहित शिक्षकगण व कर्मचारीगण मौजूद थे।