12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CBSE 10th Result : सादगी की लगन ने बनाया जिले का टॉपर…

अपनी लगन के दम पर शुजालपुर के स्कॉलर्स ऐकेडमी की छात्रा सादगी तिवारी ने जिले में सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।

2 min read
Google source verification
patrika

school students,CBSE result,examination results,toppers students,

शाजापुर/शुजालपुर/कालापीपल. पढ़ाई को लेकर गंभीरता, शिक्षकों की मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद और अपनी लगन के दम पर शुजालपुर के स्कॉलर्स ऐकेडमी की छात्रा सादगी पिता गिरीश तिवारी ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। कालापीपल के सहारा पब्लिक स्कूल की छात्रा तन्वी पिता रामेश्वर पाटीदार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले में तीसरा स्थान शाजापुर के सहज पब्लिक स्कूल के छात्र प्रियांशु पिता केके माथुर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किया। सीबीएसइ की कक्षा 12वीं की तरह ही 10 वीं में भी छात्राओं ने बाजी मार ली। हालांकि जिले भर के स्कूलों में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

परिणाम घोषित किए गए

इस बार एमपी बोर्ड के मुकाबले सीबीएसइ के परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित किए गए हैं। गत दिनों कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। इसके बाद सोमवार दोपहर को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परिणाम की जानकारी अधिकांश विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्राप्त की। अधिकांश विद्यार्थी शहर से बाहर रहे। ऐसे में स्कूलों में भी परीक्षा परणिाम देखने कम ही बच्चें पहुंचे। हालांकि जो भी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे परिणाम देखते ही उनके चेहरे खिल गए। विद्यार्थियों ने अपने सफलता की खुशी का इजहार करते हुए स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों व माता-पिता का आभार माना।

सादगी को जाना है सिविल सर्विसेस में
जिले की टॉपर सादगी वैसे तो अपने ननिहाल में है, लेकिन जब उससे परीक्षा परिणाम के बारें में जानकारी तो उसने खुशी जाहिर करते हुए इस सफलता का श्रेय अपनी हर दिन की 4-5 घंटे की पढ़ाई, अपने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों, माता-पिता और बहनों को दिया। सादगी ने बताया कि अब आगे की पढ़ाई वो साइंस ग्रुप विषय लेकर करेगी। उसे आगे चलकर सिविल सर्विसेस में जाना है। सादगी के जिले में टॉपर बनने पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया।

तन्वी बनना चाहती है इंजीनियर

जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली तन्वी पाटीदार ने पत्रिका से चर्चा में बताया कि उसे पूरी उम्मीद थी कि उनका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत से अधिक रहेगा। अपनी सफलता का श्रेय तन्वी ने प्रतिदिन स्कूल के अतिरिक्त 3-4 घंटे की पढ़ाई, अपने स्कूल के माहौल, शिक्षकों की मेहनत और परिजनों के सहयोग को दिया। तन्नी ने बताया कि आगे चलकर उसे आइआइटी करके एक कुशल इंजीनियर बनना है। परीक्षा परिणाम जानने स्कूल पहुंची तन्वी का स्कूल स्टॉफ ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया।

प्रियांशु को करना है आइआइटी

सीबीएसइ 10वीं में जिले में तीसरा और शहर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांशु ने अपनी सफलता के बारें में बताया कि अपनी लगन से पढ़ाई करनें और अपने शिक्षकों सहित माता-पिता का कहना मानने के कारण उसे ये सफलता मिली है। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया वैसे ही प्रियांशु के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रियांशु को आगे चलकर आइआइटी करना है। इसीके लिए वो वर्तमान में कोटा में है। प्रियांशु के परिजनों के अनुसार अपने अंकों को लेकर वो पहले से ही आश्वास्त था। इस कारण उसने आगे की तैयारी शुरू कर दी है।