27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार ने बढ़ाया शाजापुर का मान, मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

प्रदेश में से केवल दो ही शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher Omprakash Patidar raised the honor of Shajapur, will get Presi

प्रदेश में से केवल दो ही शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

शाजापुर. स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। पत्रिका से चर्चा के दौरान शिक्षक पाटीदार ने बताया शिक्षा में आईटीसी का प्रयोग करने, जैव विविधता संरक्षण के लिए कार्य करने, बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने सहित अन्य बिंदुओं के आधार पर उनका चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में से केवल दो ही शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें शाजापुर जिले के शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार को यह उपलब्धि हासिल हुई है। चर्चा के दौरान शिक्षक पाटीदार ने बताया कि वह वर्ष 2006 से शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। वर्ष 2007 से वे लगातार शिक्षक कांग्रेस एवं विज्ञान कांग्रेस में सम्मिलित होते हैं। विज्ञान कांग्रेस में भी अपने साथ विद्यार्थियों को भी कई बार ले जा चुके हैं। पिछले दो साल से कोरोना काल के समय वे विज्ञान कांग्रेस में वर्चुअल रूप से शामिल हो रहे हैं। शिक्षक पाटीदार को इसके पूर्व भी दो बार राज्य स्तरीय एवं एक बार राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
जिले से तीसरे शिक्षक, जिन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार- गौरतलब है कि शाजापुर जिले से पूर्व में दो बार शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इसमें शिक्षक डॉ. हेमंत दुबे एवं शिक्षक सिद्धनाथ वर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रदेश से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 16-17 शिक्षकों का चयन किया जाता था, लेकिन विगत 4 वर्षों से प्रदेश में से एक या दो शिक्षकों का ही चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें दिल्ली में उक्त पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।