
मप्र औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आरएस राठौर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार देरशाम लोकायुक्त उज्जैन ने रंगेहाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार सुशील सेठी निवासी इंदौर द्वारा 24 मार्च को सुबह एसपी लोकायुक्त संगठन उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की।
शाजापुर/मक्सी. मप्र औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आरएस राठौर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार देरशाम लोकायुक्त उज्जैन ने रंगेहाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार सुशील सेठी निवासी इंदौर द्वारा 24 मार्च को सुबह एसपी लोकायुक्त संगठन उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की। इसमें बताया मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइमकीपर आरएस राठौर उद्योग के लिए आवंटित प्लॉट बेचने मैं अड़चन पहुंचा रहा है। सेठी ने बताया उसने पत्नी के नाम वर्ष 2020 में 11 हजार वर्गफीट का प्लाट क्रमांक 80 उद्योग लगाने के लिए आवंटित कराया था। कोविड-19 के कारण उद्योग नहीं लगा पाया तो बेचने का प्लान किया। प्लॉट का अतिक्रमण हटाने एवं आवंटन निरस्त करने संबंधी नोटिस को फाइल कराने सहित प्लाट बिक्री में बाधा नहीं पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग टाइम कीपर कर रहा है।
गोपनीय प्लान बनाया और कर लिया ट्रेप
सेठी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने गोपनीय रूप से प्लान तैयार किया। आवेदक को टाइम कीपर से और बातचीत करने के लिए मक्सी भेजा। बातचीत में टाइम कीपर राठौर 25 हजार रुपए अभी और बाकी राशि बाद में लेने पर सहमत हो गया। इसके चलते आवेदक ने लोकायुक्त द्वारा तैयार प्लान के अनुसार टाइम कीपर को शुक्रवार शाम मक्सी में इंदौर रोड पर स्थित व्यंकटेश धर्म कांटे पर बुलवाया। शाम 7.30 बजे राठौर पहुंचा और 25 हजार रुपए की राशि ली तभी पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया। टीम द्वारा जब टाइम कीपर के हाथ धुलवाए गए तो पानी लाल हो गया। आवेदक द्वारा दिए गए बरामद करके रिश्वत लेने वाले टाइम कीपर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान, इंस्पेक्टर दीपक शेजवार, बीएस यादव, एएसआइ जागन सिंह, आरक्षक हितेश, इसरार, श्याम, संदीप कदम पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया। इनके साथ ही गवाह के रूप में उज्जैन जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बीसी सुरागे और सोमेश आप्टे को भी लोकायुक्त साथ ले गया था।
Updated on:
25 Mar 2023 02:12 am
Published on:
25 Mar 2023 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
