24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज बेचने में किसानों को उठाने पड़ रही हैं ये कठिनाइयां

दूसरे दिन भी कई किसानों का नहीं आया नंबर, स्टेट हाइवे की व्यवस्था भी गड़बड़ाई

2 min read
Google source verification
patrika

farmer,Onion,problem,trolley,selling,sabji mandi,

शुजालपुर.काफी मेहनत कर किसानों की उत्पादित की गई प्याज को बेचने के लिए भी किसानों को पसीना बहाना पड़ रहा है। साथ ही भाव भी काफी कम मिल रहे है। सोमवार को प्याज विक्रय के लिए लाई गई ट्रालियों व अन्य वाहनों की संख्या खासी रही। दिनभर चली नीलामी के बाद भी 90 से अधिक टै्रक्टर-ट्राली में लाया गया लहसुन व प्याज नहीं बिक सका। इन ट्रालियों में लाई गई आवक की निलामी अब मंगलवार को होगी।
सोमवार को जेल रोड स्थित सब्जी मंडी गेट से जो कतार ट्रैक्टर-ट्रालियों की शुरू हुई वह फोरलेन मार्ग पर दोनों ओर लगी रही। यहां तक की थाना परिसर के ग्राउंड में भी काफी ट्रालियां मंडी में प्रवेश के लिए खड़ी रही। रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार को खुली सब्जी मंडी में आवक भी बम्ंपर रही। सोमवार को प्याज के दामों में कमी रही। हालांकि लहसुन में लगभग 200 रुपए की तेजी देखी गई। मंडी में प्याज 100 से 570, लहसुन 900 से 4155 व आलू 100 से 700 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किसान प्याज काफी मात्रा में मंडी में ला रहे है। उधर आलू की अच्छी क्वालिटी को कोल्ड स्टोरेज में स्टॉक किया जा रहा है।
आवक बढऩे से स्थिति बिगड़ी
आवक बढऩे के साथ ही स्थिति यह बन रही है कि किसानों को रात भर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है और दूसरे दिन ट्राली परिसर में पहुंच रही है। मंडी परिसर में दबाव अधिक होने के कारण व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है। प्याज के दाम कम होने के अलावा इस वर्ष किसानों को भावांतर का लाभ भी नहीं मिलेगा। प्याज बेचने के लिए किसान भी भर दोपहरी में अपने ट्रेक्टर मंडी परिसर में ले जाने के लिए मशक्कत करते रहे। पुलिस थाना परिसर में भी प्याज व लहसुन के ट्रेक्टर-ट्रालियों की कतार लग गई। यातायातकर्मियों व पुलिस ने व्यवस्था बनाने के प्रयास तो किए, लेकिन ट्रैक्टरों की संख्या इतनी अधिक थी कि व्यवस्था बार-बार बिगड़ती रही। ट्रैक्टर-ट्रालियों को क्रमबद्घ तरीके से मंडी परिसर में अंदर लेने के लिए दिनभर में पांच बार गेट खोला गया। साथ ही इस बात पर भी ध्यान रखा गया कि परिसर के अंदर निलामी व तोल कार्य भी प्रभावित नहीं हो।
मौसमी चने में २००-३०० रुपए का उछाल
नगर स्थित अनाज मंडी में भी आवक बढ़ गई। चने की विभिन्न किस्मों के लिए देशभर में ख्याती प्राप्त शुजालपुर स्थित अनाज मंडी में डालर तथा मौसमी चने में 200 से 300 रुपए का उछाल देखा गया। सोमवार को मंडी में आवक करीब 15 हजार बोरों की रही।
यहां पर गेहूं 16 00 से 2490, सोयाबीन 3400 से 3710, चना मौसमी 3500 से 4132, चना कांटा 3400 से 3940, चना सफेद 38 00 से 56 6 0, चना हरा 3000 से 48 31, चना चांपा 3200 से 3900, सरसों 3000 से 3370, मसूर 3300 से 378 0 तथा धना 5500 से 6 500 रुपए प्रति क्विंटल बिका।