25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे से लिपटी रही सुबह, दोपहर तक गिरती रही ओस की बूंदे

गर्म कपड़ों व अलाव के सहारे लोग, मौसम विभाग जता रहा बारिश की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
Shajapur, Shajapur, Madhya Pradesh, India

घने कोहरे से लिपटी रही सुबह, दोपहर तक गिरती रही ओस की बूंदे

शाजापुर.
गुरुवार सुबह से ही शहर में घना कोहरा छाया रहा। दोपहर तक कोहरा जारी रहा। वहीं सुबह से ही ओस की बूंदे गिरती रही, जिससे सडक़े गिली हो गई। इस सीजन में ये सबसे घना कोहरा देखा गया। दोपहर तक कोहरे का असर कम नहीं हुआ। मौसम का असर बाजारों में देखने को मिला। हर कोई गर्म कपड़ों में लिपटा हुआ नजर आया तो जगह-जगह अलाव जलाकर लोग तापते रहे। तो कोई सर्दी से बचने के लिए हाथों को रगड़ता रहा। शहर का नजारा गुरुवार को हिल स्टेशन जैसा नजर आने लगा। जहां लोग सर्दी से कंपकंपा रहे थे, वहीं अनेक लोग इस मौसम में शबनमी ओंस की बुंदो व मौसम का भरपूर आनंद ले रहे थे। गरमा गरम व्यंजनों की दुकानों पर भी भीड़ रही, लगभग प्रत्येक चाय दुकानों पर दिनभर चाय उकलती रही। दोपहर १ बजे भी कोहरे के बीच ओंस की बूंद टपक रही थी। इधर मौसम के सबसे घना कोहरा छाया होने का लोगों ने भी भरपूर आनंद लिया जा रहा है, दोस्तों के साथ बाहर निकले वह कोहरे की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर मजा ले रहे वहीं बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग भी उठ रही है। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्रकुमार धनोतिया ने कहा कि शाम तक बारिश होने की संभावना है।