21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन समाज के युवाओं ने किया सराहनीय काम

राहगीरों को रोका, मास्क पहनाया और संक्रमण से बचाव के लिए किया जागरूक, 2 हजार मास्क का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
The youth of Jain society did commendable work

शाजापुर। मास्क वितरित करते सोशल ग्रुप के सदस्य

शाजापुर.

पहले राहगीरों को रोका, फिर उन्हें मास्क बांटे और कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। ये जनजागरूकता की पहल नगर के जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने की।

ग्रुप के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ता असर इंसानी जिंदगी के लिए चुनौती बनने लगा है। एसे में संक्रमण से बचने के लिए उपाय और सतर्कता बरतने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसीके चलते जैन सोशल ग्रुप शाजापुर के सदस्यों ने नगर के नईसडक़ क्षेत्र में राहगीरों को मास्क वितरित कर जागरूक करने का काम किया। सोमवार शाम 4:30 बजे शुरू हुई सोशल ग्रुप की इस पहल को आमजनता का भी भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन के प्रति गंभीरता बरतने की बात कही। इस दौरान करीब 2 हजार मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सोशल ग्रुप अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष अक्षय जैन, सुचित जैन, सचिव रोहन जैन, कोषाध्यक्ष कामेश जैन, सहसचिव वर्धमान जैन, प्रतीक जैन, आशुतोष चोपड़ा, अनिकेत जैन, अमित पोरवाल, प्रदीप जैन सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
००००००००

प्रतीकसागर महाराज का आज नगर में भव्य प्रवेश होगा
शाजापुर.
सुसनेर से चलकर नलखेड़ा एवं वहां से चल कर मुनिश्री प्रतिकसागर महाराज का दोपहर 3 बजे भव्य अगवानी के साथ नगर प्रवेश होगा। शाम 4 बजे मुनि श्री के प्रवचन होंगे। ज्ञात रहे मुनि प्रतिक सागरजी अचार्य पुष्पदंत सागर महाराज परम शिष्य है मुनि श्री ने सुसनेर ओर नलखेड़ा में सर्वधर्म समाजजनों को प्रवचन द्वारा जीवन जीने का मार्ग एवं उद्देश्य बताया। इसके पश्चात मुनि श्री काल ही बेरछा रोड से होते हुए पुष्पगिरी की ओर विहार करेगें।