16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्लाह से दुआ करना… दुनिया में रहे अमन-चेन

129 हज यात्रियों को प्रेक्टिकल कर सिखाएं हज के तरीके, शिविर लगाकर यात्रियों को टीके भी लगाए

2 min read
Google source verification
patrika

अल्लाह से दुआ करना... दुनिया में रहे अमन-चेन

शाजापुर.

इस बार शाजापुर जिले से 130 हज यात्री हज के लिए पाक मुकद्दस मक्का-मदीना के लिए रवाना होंगे। यात्रा के पहले हज यात्रियों को हज के तरीके और अरकान की पूरी जानकारी प्रेक्टीकल कर सिखाया गया। इसके लिए शहर के मगरिया स्थित मोती मस्जिद परिसर में जिला स्तरीय हज यात्रियों का ट्रेनिंग केम्प लगाया गया। जिसमें बारीकी से हज के तरीके बताए गए। इस दौरान काबा शरीफ का मॉडल बनाकर हज यात्रियों को प्रेक्टीकल कर पूरी जानकारी दी गई।
बुधवार को को सुबह 10 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में आयोजक हाजी हकीम पटेल ने हज यात्रियों को बताया कि उन्हें किन बातों की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हजयात्रा के दौरान अल्लाह ताला से यही दुआ मांगे कि दुनिया में सभी तरफ शांति और सद्भाव बना रहे, चहूंओर अमन चेन रहे। मौजूदा दौर में जो हिंसा और खूनखराबा हो रहा है उसका खात्मा हो। सभी तरफ सुख-समृद्धि का वातावरण बने। हाजी पटेल ने जानकारी दी कि मक्का में काबा शरीफ के अलावा और कौन-कौन से इबादत के प्रमुख स्थल हैं और वहां जाने के पूर्व क्या तैयारियां होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन स्थलों की जियारत का सही तरीका क्या है। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नासिर खान ने बताया कि इस शिविर में 1२९ हज यात्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर हज कमेटी के सचिव डॉ. इकबाल गौरी, प्रवक्ता याकूब खान, इकबाल पठान, हाजी सुल्तान पठान, हाजी नईम कुरैशी, प्रशिक्षक हाजी नौशाद खान, हाजी डॉ. कदी खान, हाजी सलीम पटेल, रईस पठान, सज्जाद एहमद कुरैशी, मजीद शाह, हाजी जब्बार खान, हाजी अजीज खान, हाजी फजल हन्फी, हाजी सलीम, हाजी सदर मोहम्मद आदि मौजूद थे। हाजी जलील पटेल ने सभी हज यात्रियों, अस्पताल स्टॉफ और अन्य सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया। शिविर में शाजापुर, शुजालपुर, जामनेर, उकावता, झोंकर, रसूलपुर, जादमी, छोटी खरदौन, बकायन सहित अन्य क्षेत्र से हज यात्री शामिल हुए।

यात्रियों को लगाए टीके
हज यात्री प्रशिक्षण केंप में जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी शिविर लगाया। जिसमें हज पर जा रहे यात्रियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के टीके लगाए और इनकी रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ. एसडी जायसवाल, डॉ. उमेश गौतम, वाजिद खान, जाहिद खान सहित स्टॉफ मौजूद था।

35 साल से कर रहे खिदमत
शाजापुर जिला मुख्यालय में करीब 35 सालों से हज टे्रनिंग केंप लगाया जा रहा है। यह आयोजन हाजी हकीम पटेल द्वारा किया जाता है। जिसमें हज यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्था पटेल द्वारा की जाती है। हाजी हकीम पटेल ने बताया कि वह 35 वर्षों से हज यात्रियों की खिदमत कर रहे हैं और हज यात्रियों को यात्रा की सभी जानकारी देते हैं, जिससे हज के दोरान किसी तरह की परेशानी न हो।

सामग्री का किया वितरण
हज यात्रा पर जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए जिला हज कमेटी द्वारा हज गाइड और सीडी का भी वितरण केंप में किया गया। जिला हज कमेटी अध्यक्ष डॉ. नासिर खान द्वारा हज कमेटी से प्राप्त हज गाइड और सीडी का वितरण हज यात्रियों को किया गया।