
Madhuri Dixit,tv Serial,Tv Artist,tv industry,Ye Rishta Kya Kahlata Hai,mere sai,
शाजापुर। यह रिश्ता क्या कहलाता है, फेम स्नेहा भावसार पहुंची शाजापुर...जिले के सुसनेर की रहने वाली बेटी इन दिनों टीवी सीरियल की कलाकार के रूप में पहचानी जा रही है। जब वह अपने गृहनगर आई, तो लोगों ने उनका भावभीना स्वागत किया। स्नेहा पिता विष्णु भावसार ने टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन किया है। माधुरी दीक्षित जैसा बनने का सपना संजोती रही स्नेहा ने टीवी पर प्रसारित 'मेरे साईं' में नुसरत का किरदार निभाया, और वर्तमान में 'यह रिश्ता क्या कहलाता है, सीरियल में मुख्य किरदार नायरा की सहेली निशा का रोल निभा रही हैं। स्नेहा मंगलवार को शाजापुर पत्रिका कार्यालय पहुंचीं और बेबाकी से अपनी बात साझा की।
पिता ने दिया भरपूर सहयोग, जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं
पत्रिका से चर्चा में स्नेहा ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में जाने के लिए उनके पिता ने भरपूर सहयोग किया। साथ ही आज उनके पिता की बदौलत ही वे इंडस्ट्री में कई सीरियलों में किरदार निभा चुकी हैं। स्नेहा ने बताया उनका सपना आगे चलकर माधुरी दीक्षित की तरह बनने का है। इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं। अनेक टीवी विज्ञापनों में भी अभिनय कर चुकी स्नेहा की एक फिल्म भी जल्द ही आने वाली है।
बेटियों को पढ़ाएं, उनकी प्रतिभा पहचानें
स्नेहा ने जहां अपनी बात की, वहीं उन्होंने माता-पिता को संदेश देते हुए कहा कि वे अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं। साथ ही उनकी प्रतिभा को पहचानें, वे जिस फील्ड में जाना चाहती हैं, उसके लिए उनका सहयोग करें, ताकि वे रुचि लेकर आगे बढ़ सकें।
बेटियों पर अत्याचार करने वालों को फांसी हो
पिछले दिनों हुए बेटियों पर अत्याचार की घटनाओं के विषय में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बेटियों पर अत्याचार करने वाले कभी बचना नहीं चाहिए। उन्हें सरेआम फांसी की सजा होना चाहिए। इस तरह के दुराचारियों को कभी नहीं छोडऩा चाहिए।
Published on:
17 Jul 2018 07:06 pm

बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
