19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

गैस भरने के दौरान वैन में लगी आग, दूर तक सुनाई दिए धमाके

घरेलू सिलेंडर से भरी जा रही थी गैस, घटना के समय बच्चे भी बैठे थे, रहवासी इलाके में लगभग एक घंटे तक विस्फोटों के साथ जलती रही वैन

Google source verification

शुजालपुर. सिटी मंडी फोरलेन मार्ग स्थित नीलकंठेश्वर कॉलोनी से सटे खुले मैदान में मंगलवार शाम एक वैन में आग लग गई। जिस समय घटना हुई उस समय वाहन में बच्ची के साथ अन्य लोग बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग गैस भरने के दौरान लगी। गैस भरने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। वैन में लगभग एक घंटे तक विस्फोटों के साथ आग लगती रही। इससे उसका लोहा तक पिगल गया और वाहन खाक हो गया। घटना से रहवासी इलाके में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। रहवासियों ने दरवाजे व खिड़कियां बंद कर ली, क्योंकि वाहन में विस्फोट हो रहे थे। घटना के बाद वाहन मालिक तथा गैस रीफिलिंग कर रहा मैकेनिक मौके से भाग लिया। वाहन में जब आग विकराल रूप में थी उस दरमियान भी सिलेंडर वाहन के समीप ही मौजूद था।


बताया जाता है कि सिटी निवासी कुरैशी परिवार का यह वाहन है और मंगलवार शाम को वैन लेकर गैस भरवाने के लिए एक निजी बैंक के समीप स्थित मैकेनिक के पास पहुंचे थे। मैकेनिक वाहन को कॉलोनी के मार्ग से सटी हुई खुली भूमि पर ले गया और सिलेंडर से गैस रीफिलिंग की जा रही थी तभी गैस टैंक के समीप से चिंगारी उठी और वाहन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देख सभी सहम गए और भगदड़ मच गई। वाहन के समीप दो पहिया व ऑटो भी खड़े थे जिसे तत्काल हटाया। रहवासियों ने कहा यहां पर आए दिन घरेलू सिलेंडर से गैस रीफिलिंग होती है। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है। जिसके चलते आज बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने सूचना पर गैस रीफिलिंग करने वाले युवक को थाने पर बुला लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।


नहीं पहुंच पाई दमकल
लपटें व विस्फोटों पर बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते पत्रिका टीम ने सीएमओ को मौके पर दमकल तत्काल भेजने के लिए सूचित किया, जिसके कुछ समय बाद दमकल फोरलेन मार्ग पर तो आ गई लेकिन रहवासी इलाके के अंदर नहीं आ सकी, क्योंकि बस्ती तक पहुंचने के लिए जो मार्ग बना है वहां से दमकल पहुंचना मुश्किल था। जटाशंकर मार्ग की ओर से भी दमकल नहीं आ सकी। यदि इस क्षेत्र में किसी घर में इस तरह का हादसा हो जाए तो वहां तक दमकल की पहुंच संभव नहीं है।


शहर में कई स्थानों पर होती है रीफिलिंग
शुजालपुर क्षेत्र में 40 किमी के दायरे में कहीं पर भी सीएनजी पंप नहीं है। इसके चलते क्षेत्र में जो गैस से चारपहिया चलाए जाते है उनमें अवैध रूप से गैस रीफिलिंग की जाती है और उसके लिए घरेलू गैस सिलेंडर का ही उपयोग होता है। शहर में कई स्थानों पर यह अवैध व्यापार फल-फूल रहा है। इसके चलते शहर में बडी घटना भी हो सकती है।