
shajapur news,Vehicle Rally,Prithviraj Chauhan,
शाजापुर। पृथ्वीराज चौहान की जयंती अवसर पर सोमवार को नगर में राजपूत युवा संगठन द्वारा वाहन रैली निकाली गई। युवाओं ने हाथों में भगवा ध्वज ले रखे थे। वाहनों पर सवार युवा पृथ्वीराज चौहान के जयकारे लगाते हुए सड़कों पर निकले। रैली का शुभारंभ आदर्श कॉलोनी स्थित छात्रावास से हुआ। रैली धोबी चौराहा, स्टेशन रोड, किला रोड, आजाद चौक, नई सड़क होते हुए बस स्टैंड पहुंची, जहां राजपूत सरदारों ने पृथ्वीराज चौहान के नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत युवा मौजूद थे।
समाजजनों ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
महिदपुर. आंजना समाज धर्मशाला महिदपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ। इसमें महिदपुर तहसील के दसवीं बारहवीं व कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें तहसील के 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागदा-खाचरौद के पूर्व विधायक व अखिल भारतीय आंजना समाज के पूर्व उपाध्यक्ष रणछोड़लाल आंजना पचलासी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावरा पूर्व विधायक रघुनाथसिंह आंजना माऊखेड़ी ने की। मंच पर आंजना विकास समिति अध्यक्ष दौलतराम आंजना व युवा तहसील अध्यक्ष ईश्वरसिंह आंजना उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के साथ अंतरसिंह आंजना नारायणा व महेश आंजना, पदमसिंह के उद्बोधन भी हुए। कार्यक्रम का संचालन बहादुरसिंह आंजना ने किया। आभार आंजना समाज के रणवीरसिंह ने माना। कार्यक्रम में युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जानकारी पदमसिंह आंजना ने दी।
मेधावी विद्यार्थियों को किया रवाना
आगर-मालवा. कक्षा १२वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले जिले मेधावी विद्यार्थियों को भोपाल में आयोजित होने वाले समारोह के लिए रविवार को विधायक गोपाल परमार द्वारा बस को हरिझंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभारी डीईओ केके अग्रवाल ने बताया कि सीएम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत सामान्य वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा १२वीं में ८५ प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थी जिन्होंने ७५ प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित हैं, उन्हे सोमवार को सीएम भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप क्रय के लिए २५ हजार रूपए की राशि के चेक वितरित किए जाएंगे।
Published on:
11 Jun 2018 07:01 pm

बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
