जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग तिंगजपुर निवासी कोमल पति कैलाश प्रजापत (25) अपने खेत पर काम कर रही थी। उसके दो बच्चे भी वहीं खेत पर ही थे। महिला अपने खेत के पास स्थित बिना मुंडेर के कुंए से पानी लेने गई थी। जब काफी देर तक महिला लौटकर नहीं आई तो खेत पर उसकी राह देख रहे ससुर और बच्चे महिला को तलाशने के लिए निकल पड़े। जब ये लोग कुंए के पास पहुंचे तो पास में महिला की चप्पल और टिफिन पानी में तैर रहे थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने ही कुएं में उतरकर महिला की काफी देर तक तलाश की। इसके बाद महिला का शव मिला, जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंंचाया।