
आरोपी लिपिक पुलिस हिरासत में
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की थाना सहारनपुर टीम ने शामली बीएसए कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कार्यालय का बाबू एक लाख रुपये रिश्वत ले रहा था। इसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। सहारनपुर की टीम को यह कामयाबी एक निलंबित सहायक अध्यापिका की शिकायत पर मिली। बाबू इसी अध्यापिका से निलंबन बहाली के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। इसने कहा था कि एक लाख रुपये देने पर निलंबन बहाल करा देगा। पकड़े गए लिपिक के खिलाफ शामली के आदर्श मंडी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के थाना सहारनपुर प्रभारी निरीक्षक महेश दूबे के अनुसार सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली रीना देवी को तीन माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था। रीना शामली जिले के ऊन ब्लाक क्षेत्र के गांव पधानगर के प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापिका तैनात थी। वित्तीय अनियमितता के आरोपों में शामली बीएसए राहुल मिश्रा ने उन्हे निलंबित किया था। निलंबित करते हुए रीना को थानाभवन ब्लाक के भैंसानी इस्लामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक से अटैच करते हुए जांच बैठा दी थी।
रीना देवी अपनी बहाली के लिए बीएसए दफ्तर के चक्कर लगा रही थी। इसी दौरान कार्यालय के लिपिक परिश्रम सैनी ने कहा कि वो बहाली करा सकते हैं। बहाली के एवज में रीना से एक लाख रुपये की मांग की गई। रीना देवी ने इसकी शिकायत सहारनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश दूबे से कर दी। इस तरह मेरठ थाने की निरीक्षक अंजू भदौरिया और सहारनपुर थाने की टीम समेत कुल छह सदस्यीय टीम शामली पहुंची। यहां शामली जिलाधिकारी को पूरी जानकारी दी।
इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सहायक अध्यापिका ने फोन करके लिपिक को कार्यालय के बाहर बुलाया। लिपिक अपनी कार से आया और रीना को एक सुनसान रोड पर ले जाकर उससे रकम ले ली। रीना को पहले ही टीम ने केमिकल लगे 500-500 को नोट दिए थे। इन केमिकल के निशान लिपिक के हाथों पर आ गए और इस तरह टीम ने लिपिक को मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
04 Feb 2023 07:11 am

बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
