
स्नेचिंग
शामली ( Shamli news ) थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक सिपाही की पत्नी से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब सिपाही की पत्नी मन्दिर से अपने घर लौट रही थी। महिला के साथ उसकी बेटी भी थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन लूट ली। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन लुटेरे वारदात काे अंजाम देकर भाग निकलने में कामयाब रहे।
बदमाशों ने लॉकडाउन के बीच दिया वारदात को अंजाम
हैरान कर देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉक डाउन है। लोग लॉक डाउन का पालन करें इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसी बीच शामली में लुटेरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद महिला ने शोर भी मचाया लेकिन लुटेरे फिल्मी अंदाज में भाग निकले। पुलिस हर गली नुक्कड़ पर चेकिंग करती रही लेकिन लुटेरों को इसका जरा भी डर नहीं दिखा। थाना प्रभारी पंकज गौतम ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग मिले हैं वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों ( CCTV camera) की फुटेज निकलवाई जा रही है जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
Updated on:
25 Jul 2020 08:02 pm
Published on:
25 Jul 2020 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
