28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शामली में सिपाही की पत्नी से सरेआम लूट, सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार

मन्दिर से घर लौट रही थी महिलाचेन लूटकर दो लुटेरे हुए फरार

less than 1 minute read
Google source verification
शामली में स्नेचिंग

स्नेचिंग

शामली ( Shamli news ) थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक सिपाही की पत्नी से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब सिपाही की पत्नी मन्दिर से अपने घर लौट रही थी। महिला के साथ उसकी बेटी भी थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन लूट ली। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन लुटेरे वारदात काे अंजाम देकर भाग निकलने में कामयाब रहे।


बदमाशों ने लॉकडाउन के बीच दिया वारदात को अंजाम

हैरान कर देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉक डाउन है। लोग लॉक डाउन का पालन करें इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसी बीच शामली में लुटेरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: शनिवार-रविवार में शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

घटना के तुरंत बाद महिला ने शोर भी मचाया लेकिन लुटेरे फिल्मी अंदाज में भाग निकले। पुलिस हर गली नुक्कड़ पर चेकिंग करती रही लेकिन लुटेरों को इसका जरा भी डर नहीं दिखा। थाना प्रभारी पंकज गौतम ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग मिले हैं वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों ( CCTV camera) की फुटेज निकलवाई जा रही है जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।