29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जमीन सस्ते में हड़पने के आरोप को बीजेपी नेता ने बताया राजनीति से प्रेरित

बीजेपी नेता पर लगा जमीन हड़पने का आरोप जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की अपील की बीजेपी नेता ने आरोपों को किया खारिज

less than 1 minute read
Google source verification
shamli

बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप, शख्स ने धोखे से करोड़ों की जमीन सस्ते में हड़पने का आरोप

शामली। शामली में एक शख्स ने बीजेपी नेता पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही जिलाधिकारी से मिलकर बैनामा निरस्त करने की मांग की। हालाकि पूरे मामले में बीजेपी नेता ने आरोपों को निराधार बताते हुए राजनीति से प्रेरित बताया।

मामला शामली का है, गांव बनती खेड़ा के ग्राम प्रधान लोकेंद्र वर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की है कि उसका बेटा नशे का आदी है और उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं है। इसी का फायदा उठाकर बीजेपी के नेता हरवीर मलिक ने उसके बेटे कुणाल को शामली के एसटी तिराहा पर स्थित उनके प्लॉट पर बुलाया और नशे की हालत में गलत तरीके से बैनामा करा लिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी जमीन करीब 1 करोड़ रुपए की है जिसको की मात्र 21 लाख में उन्होंने हड़प लिया।

इन आरोपों पर बीजेपी नेता ने कहा कि जो जमीन ली गई वह तमाम लोगों की मौजूदगी में चेक से भुगतान करके ले गई और उसे रजिस्टर्ड कराया गया। लेकिन अब जानबूझ कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जो कि राजनीति से प्रेरित है। साथ ही अपने भाई के उपर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया।

Story Loader