
VIDEO: पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद कई मकानों में आई दरार, मचा हड़कंप
शामली. कांधला नगर के मोहल्ला मिर्दगान में बिजली का खम्भा लगाने के दौरान पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से कई मकानों में दरारे आ गई। मकानों में बढ़ती दरारों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। चीख पुकार के बीच सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जबकि कुछ लोग मकान खाली कर दूसरे स्थानों पर चले गए है। विरोध में लोगों ने बिजली विभाग के ठेकेदार व नगर पालिका परिषद का घेराव कर हंगामा किया।
सेजानकारी के अनुसार, मोहल्ला मिर्दगान में ठेकेदार की टीम सड़क पर खम्भा लगाने के लिए गड्ढा खोदना शुरू किया। आरोप है कि लोगों ने लेबर को पानी की पाइप लाइन होने की जानकारी दी थी। आरोप है कि काम कर रहे मजदूरों ने उनकी नहीं सुनी। बताया गया है कि कुछ ही देर बाद पाइप लाइन से पानी रिसना शुरू हो गया। देखते ही देखते मकानों की नीव धसनी शुरू हो गई। मकानों की दीवार और लेंटर में दरार पड़ गई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। आनन—फानन में लोग घर से बाहर आ गए। दीवारों में दरार आने के बाद नगर पालिका परिषद और बिजली विभाग के ठेकेदार को लोगों ने बधंक बना लिया। बाद में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामें की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। लोगों ने ठेकेदार व नगर पालिका परिषद पर आरोप लगाते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ है। कांधला कांधला विद्युत स्टेशन के प्रभारी जेई संदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में लाइन का कार्य कर रही कंपनी के प्रबंधक से बात की गई है। पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
24 Apr 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
