
सिख ड्राइवर ने बीच सड़क पर यूपी पुलिस के जवान का किया ऐसा हाल, देखने वालों के भी उड़ गए होश
शामली. झिंझाना थाना क्षेत्र के गड्डी वाला चौराहे के पास नशे में धुत एक सिख ड्राइवर और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट नजारा जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। सड़क पर उपद्रव मचा रहा सिख ड्राइवर ने पुलिस बूथ में भी जमकर तोड़फोड़ की। सिख ड्राइवर के अभद्र व्यवहार से हाई-वे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
यह मामला झिंझाना थाना कस्बे गड्डी वाले मेरठ-करनाल हाई-वे पर स्थित चौराहे का है। यहां पर अधेड़ उम्र के नशे में धुत सिख ड्राइवर ने बीच हाई-वे पर पुलिसकर्मी और ट्रक के कंडक्टर के साथ गाली-गलौज व मारपीट के साथ पथराव कर दिया। सरदार की इस हरकत से पुलिसकर्मी ने उसको समझाने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मी के साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली गलौज के साथ ही हाथापाई कर दी।
कंडक्टर की ओर से ड्राइवर का विरोध करने पर नशे में धुत सिख ड्राइलर ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस हरकत से घंटों तक हाई-वे पर जाम लगा रहा। इस दौरान वहां, लोगों का जमावड़ा लगा गया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने थाने में सूचना देकर शराबी सिख ड्राइवर को बमुश्किल से जीप में डालकर स्थानीय थाने ले गए। मामला थानाध्यक्ष के संज्ञान में आने पर सरदार को मेडिकल भिजवाया। थाना अध्यक्ष ओपी चौधरी का कहना है सिख ड्राइवर नशे में धुत और बेहोश था। उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उनका मेडिकल कराया गया।
Published on:
09 Jun 2019 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
