
शामली। समाज में झूठी इज्जत और नाक के खातिर एक पिता ने अपनी बेटी को प्यार करने की इतनी बड़ा सजा दी कि मामला खुलने पर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल शामली के थाना भवन क्षेत्र में एक पिता ने बेटी के प्यार को गुनाह मानते हुए बेटे और दामाद के संग मिलकर उसे खौफनाक सजा दे दी। इसके बाद थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो खुलासा करते ही आरोपी पिता, भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया।
जंगल में इस हाल में मिली थी लड़की
दरअसल वारदात जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र की है। जहां कस्बा जलालाबाद में 31 अगस्त को एक युवती की जंगल में लाश पड़ी मिली थी। इसके बाद परिजनों ने 2 दिन से बेटी के लापता होने की बात कही थी। पुलिस ने इस पूरी वारदात को लेकर जब गहनता से जांच पड़ताल शुरू की, तो पिता की तरफ ही शक की सुई घूम गई। उधर पुलिस ने मृतक युवती गुलफ्शां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने ऐसे दबोच पिता, भाई और जीजा
पिता,भाई और बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। उन्होंने बताया कि गुलफ्शां का चाल चलन ठीक नहीं था। जिसके कारण एक वर्ष पूर्व भी वह कस्बे के ही एक युवक के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद अब वह कई युवकों से फोन पर वार्ता करती थी। जिसका परिजनों ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। जिसके बाद उसके पिता-भाई और जीजा ने मिलकर के उसकी हत्या की साजिश रच डाली। हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया। वहीं पिता ने उसकी गुमशुदगी की सजा पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Published on:
06 Sept 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
