22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में एनकाउंटर का डर: थाने पहुंचे गाैकशी के आराेपी ने किया आत्मसमर्पण

यूपी में दिखने लगा पुलिस एनकाउंटर का डर सरेंडर करने थाने पहुंचा गोकशी का आरोपी

2 min read
Google source verification
shamli_crime.jpg

shamli crime

सहारनपुर ( shamli crime news) उत्तर प्रदेश में बदमाशों को अब पुलिस एनकाउंटर का डर सताने लगा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शामली की यह घटना इस दलील की वकालत कर ही है। शामली के कैराना में गोकशी का आरोपी थाने पहुंचे और अपराध से ताैबा करने की बात कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें: किन्नर समाज ने ऐसे मनाया रक्षा बंधन, 10 दिन से कर रहे थे तैयारी

( up crime news) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व गोकशी की सूचना पर कैराना थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा था। वहां से एक आराेपी काे गिरफ्तार ( accused arrested ) कर लिया था और बड़ी मात्रा में गाेकशी का सामाना भी मिला था। उस समय आरोपी माैके से फरार हो गया था। शामली पुलिस तभी इसकी तलाश कर रही थी। अब इसने खुद थाने पहुंचकर आत्मसर्पण किया है।


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल 21 जुलाई की शाम को कैराना थाना पुलिस ने भूरा गांव के एक मकान में दबिश दी थी। पुलिस ने मौके से गोकशी कर रहे युसूफ को गिरफ्तार कर लिया था जबकि युसुफ के तीन साथी एहसान, आरिफ और नसीम मौके से फरार हो गए थे। पुलिस इसके बाद से ही तीनों की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: UP POLICE की बड़ी लापरवाही, सूटकेस में जिस महिला का मिला था शव वह निकली जीवित

मंगलवार को इनमें से अहसान नाम का एक आरोपी पुलिस थाने पहुंचा। इसके हाथ में तौबा-तौबा लिखा एक बैनर था। इसी पर्चे को हाथ से सिर के ऊपर उठा कर आरोपी थाने में घुसा और कोतवाली के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी स्वयं थाने पहुंचा है। इसके हाथ में एक पोस्टर था जिस पर तौबा तौबा लिखा था। इसने अपराध से तौबा करने की बात कही है। पुलिस ( shamli police ) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।